लाइव टीवी

चाहे जितनी भी बढ़ जाए पेट्रोल की कीमत, पंप पर आपको हमेशा 'FREE' में मिलेगा ये सब

Updated May 27, 2022 | 17:40 IST |

Free Services at Petrol Pump: देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel Price) की कीमत चाहे जितनी भी बढ़ जाए, लेकिन पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर आपको कुछ चीजें बिल्कुल फ्री में मिलती रहेंगी क्योंकि पेट्रोल पंप डिस्ट्रीब्यूटर्स का फर्ज होता है कि वे लोगों को ये सुविधाएं दें। जी हां, आपको कुछ सर्विसेज के लिए पेट्रोल पंप पर बिल्कुल भी पैसे देने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Loading ...
1/ 6

पेट्रोल- डीजल की क्‍वालिटी
अगर आपको लगता है कि पेट्रोल पंप पर फ्यूल की क्‍वालिटी (Quality of Fuel) खराब है, तो आप इसकी जांच भी करा सकते हैं। क्‍वालिटी के अलावा आप इसकी क्‍वाटिटी भी चेक कर सकते हैं।

2/ 6

चोट लगने पर घबराएं नहीं
कार या कोई भी अन्य वाहन चलाते समय अगर आपको किसी प्रकार की चोट लग जाती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इस स्थिति में आप नजदीकी पेट्रोल पंप पर जाकर प्राइमरी ट्रीटमेंट ले सकते हैं। पेट्रोल पंप पर फर्स्ट एड (First Aid) हमेशा मिलता है।

3/ 6

इमरजेंसी कॉल
अगर आपके पास फोन ना हो, या खराब हो गया हो, या कनेक्शन ना आ रहा है और आपको कहीं इमरजेंसी कॉल करना हो, तो आप पेट्रोल पंप पर जाकर आपातकालीन फोन कॉल कर सकते हैं। पंप पर आपको मुफ्त फोन कॉल की सुविधा मिलती है।

5/ 6

शौचालय के लिए नहीं लगता किसी प्रकार का चार्ज
पेट्रोल पंप पर आपको शौचालय की सुविधा मिलती है। अगर आप सड़क पर यात्रा कर रहे हैं और आपको शौचालय को लेकर कोई इमरजेंसी आ जाती है, तो आप किसी भी पेट्रोल पंप पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

6/ 6

फ्री में भरवाएं हवा
अगर सड़क पर गाड़ी चलाते हुए टायर में हवा कम होती है। तो इस स्थिति में आप किसी भी पेट्रोल पंप पर जाकर बिल्कुल फ्री में हवा भरवा सकते हैं। इसके लिए आपसे किसी तरह की पेमेंट नहीं वसूली जाती है। इसके लिए पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति हमेशा तैनात रहता है।

(Pic Credit: iStock)

Chandrayaan 3