- नगर निगम की ओर से गांवों में कैंप लगाया जाएगा
- सभी गांवों-मोहल्लों को दिया जाएगा नाम
- शहर के पुराने 90 वार्डों का बदला जाएगा भूगोल
Varanasi House Number : वाराणसी के शहरी क्षेत्रों में बसे गांवों का अब परिसीमन होगा। नगर निगम द्वारा इन गांवों में कैंप लगाया जाएगा। सभी मकानों का नंबर जारी किया जाएगा। इन गांवों के गली और मोहल्लों का निगम द्वारा नाम तय किया जाएगा। ऐसे में 20 नए वार्ड बनेंगे। इन गांवों में निगम की टीम जरूरी कार्यवाही शुरू कर चुकी है।
जनसंख्या के मुताबिक, नए वार्डों का नामकरण किया जाएगा। सबसे अधिक जनसंख्या वाले मोहल्ले के ही नाम से वार्ड का नाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा उस क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल एवं पर्यटन स्थल के नाम पर भी वार्ड का नाम रखा जा सकता है।
चल रहा है गांवों के परिसीमन का काम
इस बारे में मुख्य निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि, इन गांवों के परिसीमन का काम शुरू हो गया है, जो शहरी क्षेत्र में शामिल हुए हैं। अब कैंप लगवाकर उन गांवों के मकानों को पीला कार्ड जारी किया जाएगा। इस पर मकान का नंबर लिखा होगा। आगे बताया कि, वरुणापार जोन में 47 गांव हैं, जो परिसीमन में आए हैं। इसके अलावा दशाश्वमेघ एवं भेलूपुर जोन में 15-15, आदमपुर जोन में 2 गांव हैं।
दक्षिण में 12 और पश्चिम में 19 गांव
दक्षिण क्षेत्र में 12 गांव हैं, जो परिसीमन में आए हैं। इनमें भगवानपुर, आंशिक डाफी, छितूपुर, सुसुवाही, चितईपुर, अवलेशपुर, करौंदी, सीरगोवर्धन, नासिरपुर, नुआंव, कंदवा, पोगलपुर शामिल हैं। जबकि पश्चिम में जलालीपट्टी, पहाड़ी, गनेशपुर, कंचनपुर, भिखारीपुर कला, चुरामनपुर, मडौली, ककरमत्ता, भिखारीपुर खुर्द, चांदपुर आंशिक, महेशपुर, शिवदासपुर, तुलसीपुर आदि गांव शामिल हैं।
उत्तर में 33 और पूर्वी में 15 गांव
उत्तर क्षेत्र में 33 गांव परिसीमन में शहरी क्षेत्र में शामिल हुए हैं। इनमें तरना, परमानंदपुर, छतरीपुर, होलापुर, गणेशपुर, सरसवां, बांसदेवपुर, हरिहरपुर, अहमदपुर, मढ़वा, सोयेपुर, रजनहिया, गोइठहां, कानूडीह, हसनपुर, खजूही, फरीदपुर, खड़गपुर शामिल हैं। जबकि पूर्वी क्षेत्र में संदहा, हिरामनपुर, रूस्तमपुर, रघुनाथपुर, डोमरी, सुजाबाद, सरायमोहाना, आशापुर, लेढ़पुर, तिलमापुर, रसूलपुर, दीनापुर, कोटवां, सुजाबाद, सलापुर, खालिसपुर आदि शामिल हैं।