लाइव टीवी

दुनियाभर में बज रहा है भारतीयों का डंका, 15 देशों में भारतीय मूल के 200 लोग नेतृत्व के पदों पर हैं काबिज

200 Indian origin persons occupy leadership positions in 15 nations
Updated Feb 16, 2021 | 07:02 IST

भारतीय मूल के लोगों का डंका देश ही नहीं विदेश में भी बजता रहा है और एक नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि विश्व के 15 देशों में भारतीय मूल के 60 से अधिक लोग मंत्रिमंडलों में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Loading ...
200 Indian origin persons occupy leadership positions in 15 nations200 Indian origin persons occupy leadership positions in 15 nations
दुनियाभर में बज रहा है भारतीयों का डंका, नई लिस्ट आई सामने
मुख्य बातें
  • 021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्स’ की अपनी तरह की पहली सूची की तैयार
  • भारतीय मूल के 200 से अधिक नेता दुनियाभर के 15 देशों में लोक सेवा के शीर्ष पद पर
  • हाल ही में भारतीय मूल की कमला हैरिस बनी हैं अमेरिका की उपराष्ट्रपति

वाशिंगटन:अमेरिका और ब्रिटेन समेत दुनियाभर के 15 देशों में भारतीय मूल के 200 से अधिक लोग नेतृत्व के पदों पर काबिज हैं और इनमें से 60 लोगों ने मंत्रिमंडल में जगह बनाई है। ‘2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्स’ की अपनी तरह की पहली सूची में यह जानकारी दी गई। सरकारी वेबसाइटों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध अन्य संसाधनों के आधार पर एक लिस्ट तैयार की गई है।

15 देशों में शीर्ष स्तर 

 इस इस सूची में बताया गया है कि भारतीय मूल के 200 से अधिक नेता दुनियाभर के 15 देशों में लोक सेवा के उच्चतम सोपान पर पहुंचे हैं और इनमें से 60 से अधिक लोग मंत्रिमंडलों में पद संभाल रहे हैं। ‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक, उद्योगपति एवं निवेशक एम आर रंगास्वामी ने कहा, ‘यह अत्यंत गौरवान्वित करने वाली बात है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश की पहली महिला और पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की हैं।’

अमेरिकी सांसद ने कही ये बात
अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने कहा, ‘2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्स’ की सूची में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। संसद में सबसे लंबे समय से सेवाएं दे रहे सांसद के तौर पर, मुझे भारतीय-अमेरिकी समुदाय का नेता बनकर गर्व है। यह समुदाय अमेरिकी जीवन एवं समाज का अभिन्न अंग बन गया है।’