लाइव टीवी

इटली में कोरोना वायरस का कहर, एक ही दिन में हो गई इतने लोगों की मौत

Updated Mar 14, 2020 | 08:35 IST

दुनिया में तेजी से अपने पैर पसारते कोरोना वायरस को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। इटली में इस वायरस ने तेजी से तबाही मचाई है और एक ही दिन में अब तक रिकॉर्ड लोगों ने जान गंवा दी है।

Loading ...
इटली में कोरोना वायरस से एक दिन में 250 लोग मरे
मुख्य बातें
  • इटली कोरोना से सबसे ज्यादा पीड़ित देशों में शामिल, लगातार जा रही लोगों की जान
  • सिर्फ एक दिन में वायरस से पीड़ित 250 लोगों ने गंवाई जान
  • 1266 पहुंची मृतकों की संख्या, 4 अक्टूबर तक टाली गई लंदन मैराथन

रोम: कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे इटली में इस वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 250 लोगों की मौत हो गई। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में इससे एक दिन में होने वाली मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है। पिछले 24 घंटों में 250 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मृतकों की कुल संख्या 1,266 हो गई।

साथ ही, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17,660 हो गई है। उधर, फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 79 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस बीच, लंदन से प्राप्त एक खबर के मुताबिक कोरोना वायरस से बढ़ते खतरे को देखते हुए लंदन मैराथन को चार अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है।