लाइव टीवी

चीनी अधिकारी के पोस्ट पर भड़का ऑस्ट्रेलिया, कहा-बीजिंग को शर्मिंदा होना चाहिए

Updated Nov 30, 2020 | 18:42 IST

चीनी अधिकारी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट की निंदा करने के लिए पीएम मॉरिसन ने मीडिया ब्रीफिंग बुलाई। उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह से उकसाने वाला है और इसे किसी तरीके से सही नहीं ठहराया जा सकता।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
चीनी अधिकारी के पोस्ट पर भड़का ऑस्ट्रेलिया।
मुख्य बातें
  • चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने सोमवार को एक पोस्ट शेयर किया
  • इस पोस्ट में अफगान लड़के के गर्दन पर खून से सना चाकू लिए एक ऑस्ट्रेलियाई सैनिक को दिखाया गया
  • इस ट्विटर पोस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रतिक्रिया दी है

सिडनी : चीन के एक अधिकारी के ट्वीट के बाद ऑस्ट्रेलिया खफा हो गया है और उसने बीजिंग से 'माफी' मांगने के लिए कहा है। दरअसल, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट की गई तस्वीर में एक अफगान लड़के के गले पर खून से सने चाकू लिए एक ऑस्ट्रेलियाई सैनिक को दिखाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने इस तस्वीर के फर्जी होने का दावा किया है। 'फर्जी' तस्वीर पोस्ट किए जाने पर मॉरिसन ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे 'पूरी तरह से घिनौना' बताते हुए पोस्ट को हटाने की मांग की है।

मीडिया ब्रीफिंग में चीन की आलोचना
चीनी अधिकारी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट की निंदा करने के लिए पीएम मॉरिसन ने मीडिया ब्रीफिंग बुलाई। इस दौरान उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह से उकसाने वाला है और इसे किसी तरीके से सही नहीं ठहराया जा सकता। इस पोस्ट को लेकर चीन की सरकार को शर्मिंदा होना चाहिए। इस तरह का पोस्ट उन्हें दुनिया की नजरों में गिराता है।' बता दें कि पिछले कुछ समय से चीन और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों में तनातनी चल रही है। खासकर कोविड-19 सके फैलाव में चीन की भूमिका की लेकर ऑस्ट्रेलिया ने जांच की मांग की है। इसके अलावा हांग कांग सहित अन्य मु्द्दों पर ऑस्ट्रेलिया ने बीजिंग की आलोचना की है।

चीन अपने रुख पर कायम
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मॉरिसन के बयान पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, 'अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलिया के जवान नागरिकों की हत्या कर रहे हैं, इसके लिए मॉरिसन सरकार को माफी मांगनी चाहिए।' हुआ ने आगे कहा कि उनके सहयोगी की ओर से पोस्ट की गई तस्वीर लोगों के 'आक्रोश' को बताती है। मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि यह पोस्ट हटाया जाना है कि नहीं, यह ऑस्ट्रेलिया सरकार और ट्विटर के बीच की बात है।

हाल के दिनों में दोनों देशों के संबंधों में आई तल्खी
मॉरिसन का कहना है कि आपसी संबंधों को 'बिगाड़ने' में चीन ने हाल के दिनों में किस तरह का बर्ताव किया है, इसे पूरी दूनिया देख रही है। बीते समय में चीन ने कारोबार के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया पर कुछ नए प्रतिबंध लगाए हैं। बीजिंग ने कैनबरा से आयातित होने वाली वाइन पर टैरिफ काफी बढ़ा दिए हैं। चीन का यह कदम ऑस्ट्रेलिया को काफी नागवार गुजरा है।