लाइव टीवी

China Missile: चीन ने अंतरिक्ष में किया 'महाविनाशक' हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट, अमेरिका हैरान

Updated Oct 18, 2021 | 12:13 IST

China Nuclear Capable Hypersonic Missile:चीनी ड्रैगन ने अंतरिक्ष से हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है बताया जा रहा है कि चीन ने यह परीक्षण गत अगस्‍त महीने में किया है।

Loading ...
प्रतीकात्मक फोटो

चीन ने अंतरिक्ष में महाविनाशक परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया है, उसने पहले एक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल को अंतरिक्ष की निचली कक्षा में भेजा। इस मिसाइल ने पहले धरती का चक्‍कर लगाया गौर हो कि अंतरिक्ष से मिसाइल दागने की क्षमता अभी किसी देश के पास नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मिसाइल ने पृथ्वी की निचली कक्षा या लो ऑर्बिट में चक्कर काटा हालांकि, यह परीक्षण अपने टारगेट तक पहुंचने में सिर्फ 32 किलोमीटर से चूक गया मगर विशेषज्ञों ने कहा है कि चीन ने अब इस तरह की टेक्नोलॉजी तैयार कर ली है और वो अब परीक्षण में कामयाब हो सकता है।

हाइपरसोनिक मिसाइलें वो होती हैं जो आवाज की गति से पांच गुना तेज चलती हैं,  चीन के अलावा अमेरिका, रूस और कम-से-कम पांच देश फिलहाल हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं गौर हो कि हाइपरसोनिक मिसाइल पारंपरिक बैलिस्टिक मिसाइलों की तरह ही परमाणु हथियारों को ले जा सकती हैं।