लाइव टीवी

दुनियाभर में कोरोना से हाहाकार, अब अमेरिका में मौतों का आंकड़ा हुआ चीन से ज्‍यादा, 3400 की गई जान

Updated Mar 31, 2020 | 23:58 IST

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 8 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस घातक संक्रमण से 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
दुनियाभर में कोरोना से हाहाकार, अब अमेरिका में मौतों का आंकड़ा हुआ चीन से ज्‍यादा
मुख्य बातें
  • दुनिया में इस घातक संक्रमण से जहां 40 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 8 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं
  • सर्वाधिक मौतें इटली में हुई हैं, जहां मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 12,428 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्‍या 1,05,792 है
  • अमेरिका में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जहां अब तक 3,424 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,75,669 लोग संक्रमित हैं

वाशिंगटन : कोरोना वायरस पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद दुनिया इस घातक बीमारी की गिरफ्त से निकलती नजर नहीं आ रही है। दुनियाभर में इस घातक संक्रमण से जहां 40 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 8 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। इटली में जहां मौतों का आंकड़ा 12 हजार को पार कर गया है, वहीं स्‍पेन में भी इससे 8 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

अमेरिका में हालात बिगड़े

कोरोना वायरस अमेरिका में भी भीषण तबाही मचा रहा है, जहां मरने वालों की संख्‍या चीन से भी ज्‍यादा हो गई है, जहां इस संक्रमण का पहला मामला दिसंबर 2019 में सामने आया था। अमेरिका में अब तक 3,424 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है, जबकि 1,75,669 लोग संक्रमित हैं। वहीं, चीन में अब तक 3,305 लोगों की जान इस घातक बीमारी से गई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्‍या 81,518 है।

सबसे अधिक मौतें इटली में

इसके साथ ही इटली और स्‍पेन के बाद अमेरिका तीसरा देश हो गया है, जहां कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा चीन से अधिक हो गय है। इटली में बहुत पहले यह आंकड़ा चीन से अधिक हो चुका है और अब तो वहां मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 12,428 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्‍या 1,05,792 है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 837    मौतें हुई हैं। यहां मौतों का आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्‍यादा है।

स्‍पेन, ब्रिटेन में गंभीर स्थिति

कोरोना वायरस ने इटली के बाद जहां सबसे अधिक तबाही मचाई है, वह यूरोप का ही एक अन्‍य देश स्‍पेन है, जहां इस घातक संक्रमण से 8,269 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 94,417 लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं, ब्रिटेन में बीते 24 घंटों के दौरान 381 लोगों की जान गई है, जिसके बाद यहां इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 1,789 हो गई है।

ईरान, पाकिस्‍तान में भी बुरा हाल

एशियाई मुल्‍कों में इसने चीन के बाद सबसे अधिक तबाही ईरान में मचाई है, जहां इस घातक संक्रमण से 2,898 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 44,605 लोग इससे संक्रमित हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 141 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्‍तान में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां 25 लोगों की इस घातक संक्रमण से जान जा चुकी है, जबकि देश में करीब 1,900 लोग इससे संक्रमित हैं।