वाशिंगटन: अमेरिका (US) के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने मॉडर्ना इंक (moderna-inc) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान द्वारा विकसित टीके (vaccine) के आपातकालीन इस्तेमाल (emergency use) को मंजूरी दे दी है। अमेरिका में यह दूसरा कोविड-19 टीका है, जिसे मंजूरी दी गई है। बीते सप्ताह 'फाइजर' द्वारा विकसित टीके को भी मंजूरी दी गई थी।एक आधिकारिक बयान के अनुसार एफडीए ने पाया है कि मॉडर्ना कोविड-19 टीका आपातकालीन परिस्थितियों में इस्तेमाल किये जाने के लिये वैधानिक मानदंडों पर खरा उतरा है।
टीके के मंजूरी मिलते ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'बधाई हो, मॉर्डना टीका अब उपलब्ध है!' एफडीए ने मॉडर्न द्वारा साझा किए गए वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मंजूरी देने का फैसला किया है, जिसमें तीसरे चरण के क्लीनिकिल ट्रायल से संबंधित 30 नवंबर को जारी डाटा का विश्लेषण शामिल है। 196 मामलों में किए गए प्राथमिक प्रभावकारिता विश्लेषण में इसे 94.1 प्रतिशत प्रभावी पाया गया।
यह टीका 18 साल या उससे अधिक आयु के लोगों के लिये है। अमेरिका में फाइजर द्वारा विकसित टीके लगाने का अभियान इस सप्ताह की शुरुआत में शुरू हो गया था। उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से टीका लगवाया।
पेंटागन ने टॉप असैन्य, सैन्य अधिकारियों को टीका लगाए जाने की मंजूरी दी
पेंटागन ने करीब 50 शीर्ष असैन्य एवं सैन्य अधिकारियों को आगामी सप्ताहों में कोविड-19 का टीका लगाए जाने के लिए अधिकृत किया है ताकि साबित हो सके कि टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं।उप रक्षा मंत्री डेविड नॉरक्विस्ट ने वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित पत्र में दुनियाभर में सैन्य सेवाओं और लड़ाकू कमानों के प्रमुखों के लिए विशिष्ट टीका भत्ते का विवरण दिया है।इस पत्र की प्रति एपी समाचार एजेंसी को शुक्रवार को प्राप्त हुई जिसमें नॉरक्विस्ट ने कहा, ‘महत्वपूर्ण है कि अधिकारी कोविड-19 के टीकाकरण की सुरक्षा और प्रभाव को बढ़ाने में सक्रिय भूमिका अदा करें ताकि टीकाकरण में अधिकतम स्वैच्छिक भागीदारी सुनिश्चित हो।’
बृहस्पतिवार को इस पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें कहा गया है कि विभाग के अधिकारी अब से 15 जनवरी के बीच टीका लगवा सकते हैं। कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर ने सोमवार को टीका लगवाया। इसी दिन टीकाकरण की शुरुआत की गई थी। सैन्य प्रतिष्ठानों में अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाये जा रहे हैं।