नई दिल्ली: पहली बार किसी महिला को हमास राजनीतिक ब्यूरो में चुना गया है। निर्णय लेने वाली संगठन की सर्वोच्च इकाई में पहली बार एक महिला के शामिल होने के साथ ही गाजा में हमास चुनाव प्रक्रिया समाप्त हुई। 'द टाइम्स ऑफ इजराइल' ने रविवार को बताया कि महिला जमीला अल-शांति मारे गए हमास के नेता अब्द अल-अजीज अल-रांतिसी की विधवा हैं। उन्हें दूसरे इंतिफादा के दौरान इजराइल ने मार दिया गया था।
हमास फिलिस्तीन के सुन्नी चरमपंथियों का संगठन है। इसका गाजा पट्टी पर नियंत्रण है। इसका इजराइल के साथ टकराव है। हमास का गठन 1987 में मिस्र तथा फलस्तीन के मुसलमानों ने मिलकर किया था जिसका उद्धेश्य क्षेत्र में इजरायली प्रशासन के स्थान पर इस्लामिक शासन की स्थापना करनी थी।