लाइव टीवी

China iPhones City Rain:1,000 वर्षों में सबसे भारी बारिश से बेहाल चीन के कई प्रांत, 'आई फोन सिटी' पर भी संकट

Updated Jul 21, 2021 | 19:09 IST

China Heavy Rain Update: चीन के मध्य हेनान प्रांत की राजधानी झेंग्झौ में एक मेट्रो लाइन में बाढ़ के पानी की वजह से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
कई जगह पानी भर जाने के कारण शहर में यातायात ठप पड़ गया है
मुख्य बातें
  • मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि 1000 वर्षों में ऐसी भीषण बारिश हुई है
  • झेंग्झौ एपल आईफोन का दुनिया के सबसे बड़ा उत्पादक शहर है
  • एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया 

नई दिल्ली: चीन के मध्य हेनान प्रांत में 1,000 वर्षों में सबसे भारी बारिश के मद्देनजर राष्ट्रपति शी चिनफिंग को बुधवार को 'सबवे', होटलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना को तैनात करना पड़ा। बारिश और बाढ़ संबंधी घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है और एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति से 1.26 करोड़ की आबादी वाली प्रांतीय राजधानी झेंगझोऊ में सार्वजनिक स्थानों और 'सबवे टनल' में पानी भर गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश का ऐसा कहर दुर्लभ ही देखने को मिलता है।

सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' की खबर के अनुसार, शी ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की तैनाती का आदेश दिया और कहा कि सभी स्तर के अधिकारी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें क्योंकि झेंगझोऊ शहर में बाढ़ की स्थिति बिगड़ती जा रही है।खबर के अनुसार, 'पीपुल्स लिबरेशन आर्मी सेंट्रल थिएटर कमान' ने प्रभावित हेनान प्रांत के लिए तत्काल सैनिकों को भेज दिया है, जहां एक बांध के भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त होने से कभी भी गिरने की आशंका है।

'iPhone City' पर भी संकट

हेनान के झेंग्झौ शहर में आईफोन बनाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट है भारी बारिश के कारण पूरा शहर बाढ़ की चपेट में है इससे कंपनी के काम भी प्रभावित हुए हैं कुछ दिनों से उत्पादन रुका है।चीन में झेंग्झौ को आई फोन सिटी के रूप में जाना जाता है, पीएलए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'वायबो' पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर कहा कि हेनान प्रांत के यिचुआन प्रांत में बांध में 20 मीटर लंबी दरार दिखाई दी है और वह कभी भी गिर सकता है।

सोशल मीडिया पर साझा की गई वीडियो में 'सबवे' में फंसे यात्री डरे हुए दिख रहे हैं, क्योंकि पानी उनकी गरदन तक पहुंच गया है। उन्हें वहां से निकाला गया या नहीं इसका पता नहीं चल पाया है। आधिकारिक मीडिया की ओर से भी कुछ वीडियो साझा किए गए जिसमें बचाव दल 'सबवे' में फंसे लोगों की मदद करते दिख रहे हैं।

कई गाड़ियों के बह जाने और लोगों के बारिश के कारण सड़क पर बने गड्ढों में डूबने के भी वीडियो सामने आए हैं। बारिश का पानी शहर की 'लाइन फाइव' की सबवे सुरंग में चला गया, जिससे एक ट्रेन में कई यात्री फंस गए। हेनान के प्रांतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि प्रांतीय राजधानी झेंगझोऊ में मंगलवार को 24 घंटे में औसतन 457.5 मिमी बारिश हुई। मौसम संबंधी रिकॉर्ड रखे जाने के बाद से यह एक दिन में अब तक हुई सर्वाधिक वर्षा है।

बाढ़ संबंधी हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई है

एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। खबर के अनुसार, कई जगह पानी भर जाने के कारण शहर में यातायात ठप पड़ गया। 80 से अधिक बसों की सेवाएं निलंबित करनी पड़ी, 100 से अधिक के मार्ग बदले गए और 'सबवे' सेवांए भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।खबर में बताया गया कि पुलिस अधिकारी, दमकल कर्मी और अन्य स्थानीय उप जिला कर्मी मौके पर बचाव कार्य में जुटे हैं। 'सबवे' में पानी कम हो रहा है और यात्री फिलहाल सुरक्षित हैं। झेंग्झोऊदोंग रेलवे स्टेशन पर 160 से अधिक ट्रेनें रोकी गईं।

झेंगझोऊ के हवाईअड्डे पर आने-जाने वाली 260 उड़ानें रद्द 

झेंगझोऊ के हवाईअड्डे पर आने-जाने वाली 260 उड़ानें रद्द की गई हैं। वहीं, स्थानीय रेलवे अधिकरियों ने भी कुछ ट्रेनों को रोक दिया है या उनके समय में परिवर्तन किया है।आंधी तूफान से प्रभावित शहर में कुछ स्थानों पर बिजली और पेयजल सेवाएं भी बंद हैं। हेनान प्रांतीय और झेंगझोऊ नगरपालिका मौसम विज्ञान ब्यूरो ने मौसम संबंधी आपदाओं के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया का स्तर बढ़ाकर एक कर दिया है। हेनान में बुधवार रात तक भारी बारिश होती रहने का अनुमान है।

1000 वर्षों में ऐसी भीषण बारिश हुई है

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि 1000 वर्षों में ऐसी भीषण बारिश हुई है। इसके कारण अस्पतालों में भी बिजली नहीं है।'शिन्हुआ' ने राष्ट्रपति शी के हवाले से कहा कि बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति से निपटने में परेशानी आ रही है। झेंगझोऊ और अन्य शहरों में भारी मात्रा में पानी भर गया है। कुछ स्थानों पर पानी खतरे के निशान से ऊपर है और कुछ बांध भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कुछ स्थानों पर रेल सेवाएं बंद की गई हैं और कुछ उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।

 वीडियो साभार- Elon Wusk_Twitter