लाइव टीवी

चुनाव अधिकारी से क्यों 11780 वोट मांग रहे थे ट्रंप? हड़काने वाला ऑडियो क्लिप हुआ वायरल

In a audio clip donald Trump demands Georgia officials 'find' votes to tilt election
Updated Jan 04, 2021 | 16:54 IST

वॉशिगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव अधिकारी के साथ ट्रंप की फोन पर बातचीत का ऑडियो एक घंटे का है। अपनी हार से गुस्साए ट्रंप चुनाव अधिकारी पर अपनी झुंझलाहट दिखाते सुनाई पड़े हैं

Loading ...
In a audio clip donald Trump demands Georgia officials 'find' votes to tilt electionIn a audio clip donald Trump demands Georgia officials 'find' votes to tilt election
तस्वीर साभार:&nbspAP
ट्रंप का हड़काने वाला ऑडियो क्लिप हुआ वायरल।
मुख्य बातें
  • जॉर्जिया प्रांत के चुनाव अधिकारी को हड़काने वाला ट्रंप का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है
  • एक घंटे की फोन पर बातचीत में ट्रंप चुनाव अधिकारी नतीजा बदलने का दबाव बनाते सुनाई पड़े हैं
  • चुनाव अधिकारी ने ट्रंप की बातों में आने से इंकार किया, ऑडियो क्लिप पर ट्रंप ने दी है प्रतिक्रिया

वॉशिंगटन : अमेरिकी चुनाव से जुड़ा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है। इस ऑडियो क्लिप में वह जॉर्जिया के चुनाव अधिकारी को अपने लिए वोटों की 'व्यवस्था' करने के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं। ऑडियो क्लिप में ट्रंप मतदान में फर्जीवाड़े का दावा करते हुए चुनाव नतीजों को अपने पक्ष में बताने के लिए ट्रंप ने जॉर्जिया के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ब्रैड रैफेनस्पेर्जर को कथित रूप धमकाया भी है। चुनाव अधिकारी से फोन पर बातचीत का यह ऑडियो अमेरिका के मीडिया संस्थानों के हाथ लगा है और उन्होंने इस ऑडियो पर अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है। 

एक घंटे का है ट्रंप की बातचीत ऑडियो क्लिप
वॉशिगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव अधिकारी के साथ ट्रंप की फोन पर बातचीत का ऑडियो एक घंटे का है। अपनी हार से गुस्साए ट्रंप चुनाव अधिकारी पर अपनी झुंझलाहट दिखाते सुनाई पड़े हैं और जॉर्जिया में जो बिडेन की जीत पलटने के लिए उनसे वोटों की 'व्यवस्था' करने के लिए कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव अधिकारी के साथ ट्रंप की यह बातचीत गत शनिवार को हुई। इस ऑडियो टेप में चुनाव अधिकारी रैफेनस्पेर्जर बार-बार ट्रंप के दावों को गलत बताया है।

ट्रंप ने चुनाव अधिकारी पर निकाली झुंझलाहट
रिपोर्ट के मुताबिक ऑडियो क्लिप में ट्रंप बार-बार चुनाव अधिकारी को झिड़कते हुए यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि उन्होंने जॉर्जिया में चुनाव जीता है। हालांकि इस राज्य के लोग उनसे नाराज हैं। ट्रंप का कहना है, 'यह कहने में कोई गलत बात नहीं है, आप जानते हैं। आप कहें कि आपने मतों की गिनती दोबारी की है।' 

इस कॉल में मतदान में धांधली के अपने दावों को सही साबित करने के लिए ट्रंप ने 'साजिश की कई थ्योरी' का हवाला दिया लेकिन रैफेनस्पेर्जर एवं उसके कानूनी सलाहकार रेयान जर्मनी ने उनके इन बातों को बेतुका बताकर खारिज कर दिया। बातचीत के इस क्रम में एक जगह ट्रंप दोनों अधिकारियों को 'धमकाते' हुए कहते हैं कि अगर उन्होंने 'नष्ट किए गए हजारों मतदान पत्रों को दोबारा गिनती में शामिल नहीं किया तो वे एक आपराधिक कृत्य कर रहे होंगे।' 

लीक ऑडियो टेप पर ट्रंप ने दी है प्रतिक्रिया
अपने लीक ऑडियो क्लिप के बारे में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। रविवार को अपने एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा कि उनके 'साजिश की थियरी के दावों एवं मतदान में धांधली के सवालों का जवाब रैफेनस्पेर्जर नहीं दे पाए।' उन्होंने कहा, ' बैलेट अंडर टेबल घोटाला एवं मतदान पत्रों को नुकसान, देश के बाहर के मतदाताओं, मृत वोटर्स सहित अन्य सवालों का जवाब रैफेनस्पेर्जर नहीं दे सके। उनके पास कोई जवाब नहीं था।'

ट्रंप ने चुनाव जीतने का दावा किया था
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की गिनती गत 3 नवंबर को हुई। मतों की गिनती अभी जारी ही थी कि ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी जीत का दावा कर दिया लेकिन मतों की गिनती की प्रक्रिया जैसे जैसे आगे बढ़ी डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन इस चुनाव में विजयी हुए। बिडेन की इस जीत को ट्रंप ने स्वीकारने से इंकार कर दिया है और उनकी इस जीत को कोर्ट में चुनौती दी। हालांकि, करीब 60 अदालतों में ट्रंप की अपील खारिज हो चुकी है। अब 20 जनवरी को बिडेन अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभाल संभालेंगे। चुनाव में बिडेन को 306 इलेक्टोरल वोट और ट्रंप को 232 वोट मिले हैं।