लाइव टीवी

Aata 100 Rs Litre: राहुल गांधी की तरह इमरान खान की भी जुबान फिसली, बोले-कराची में 100 रुपए लीटर बिक रहा है आटा

Updated Sep 15, 2022 | 21:59 IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की भी जुबान फिसली और उन्होंने कहा कि आटा कराची में 100 रुपए लीटर से ऊपर बिक रहा है।

Loading ...
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान फिसल गई।
  • इमरान खान ने कहा कि आटा कराची में 100 रुपए लीटर से ऊपर बिक रहा है।
  • कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जुबान फिसल गई थी। उन्होंने भी आटा को लीटर में तौला था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान फिसल गई। उन्होंने भी आटा को लीटर में तौल दिया। उन्होंने कहा कि आटा दोगुना हो गया। हमारे कार्यकाल में एक किलो आटा 50 रुपए किलो था आज वह कराची में 100 रुपए लीटर से ऊपर बिक रहा है।

गौर हो कि हाल ही में कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन दिल्ली के रामलीला मैदान में किया था। अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी की जुबान फिसल गई। और उन्होंने 'आटा 22 रुपए लीटर' कह डाला। हालांकि तुरंत ही उन्होंने अपनी गलती सुधार ली थी। लेकिन तब तक उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसी तरह इमरान खान का बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग मजे ले रहे हैं।

वायरल वीडियो में राहुल गांधी ने कहा था कि पहले आटा 22 रुपए लीटर था, जबकि अब 40 रुपए लीटर है' बोलते हुए नजर आए। उनके पूरे संबोधन के एक छोटे हिस्से के वीडियो को खूब शेयर किया गया। 

जब राहुल गांधी बोले 'आटा 22 रुपए लीटर',लोगों ने ले लिए मजे, BJP ने लगाई क्लास-VIDEO