लाइव टीवी

महात्मा गांधी के पड़पोते सतीश धुपेलिया का कोरोना वायरस से निधन

Satish Dhupelia dies of corona virus
Updated Nov 23, 2020 | 06:10 IST

महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका मूल के पड़पोते सतीश धुपेलिया का कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देहांत हो गया है। यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की गई।

Loading ...
Satish Dhupelia dies of corona virusSatish Dhupelia dies of corona virus
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
सतीश धुपेलिया का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन।
मुख्य बातें
  • सतीश धुपेलिया का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन
  • वह 66 वर्ष के थे और तीन दिन पहले ही उनका जन्मदिन था
  • सोशल मीडिया पोस्ट से मिली जानकारी

जोहानिसबर्ग: महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका मूल के पड़पोते सतीश धुपेलिया का कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जटिलताओं के चलते रविवार को यहां निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे और तीन दिन पहले ही उनका जन्मदिन था। उनके परिवार के सदस्य ने यह जानकारी दी।

धुपेलिया की बहन उमा धुपेलिया-मेस्थरी ने इस बात की पुष्टि की कि उनके भाई की कोविड-19 संबंधित जटिलताओं से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि उनके भाई को निमोनिया हो गया था और उसके उपचार के लिए वह एक माह अस्पताल में थे और वहीं वह संक्रमण की चपेट में आ गए। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि निमोनिया से एक माह पीड़ित रहने के बाद मेरे प्यारे भाई का निधन हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान वह कोविड-19 की चपेट में आ गए थे।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके परिवार में दो बहने उमा और कीर्ति मेनन हैं, जो यहीं रहती हैं। ये तीनों भाई बहन मणिलाल गांधी के वारिस हैं, जिन्हें महात्मा गांधी अपने कार्यों को पूरा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका में ही छोड़ कर भारत लौट आए थे।