लाइव टीवी

अमेरिका में न्‍यूयार्क बना कोरोना के कहर का केंद्र, हर 2.9 मिनट में जा चुकी है एक शख्‍स की जान

Updated Apr 01, 2020 | 19:32 IST

अमेरिका कोरोना वायरस के कहर का नया वैश्विक केंद्र बनता जा रहा है, जहां 4 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1.8 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। यहां सबसे अधिक प्रभावित न्‍यूयार्क हुआ है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
अमेरिका में न्‍यूयार्क बना कोरोना के कहर का केंद्र, हर 2.9 मिनट में जा चुकी है एक शख्‍स की जान

न्‍यूयार्क : कोरोना वायरस से दुनियाभर में तबाही मची हुई है। इस घातक संक्रमण के कारण दुनियाभर में 43 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 8.7 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। चीन से शुरू होकर यह घातक बीमारी अब पूरी दुनिया में फैल चुकी है, जिसका नया केंद्र अब अमेरिका बनता नजर आ रहा है। अमेरिका में इस घातक संक्रमण से अब तक 4 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1.8 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। यहां सबसे अधिक प्रभावित न्‍यूयार्क हुआ है, जहां सबसे अधिक मौतें हुई हैं।

6 घंटे में बढ़ गए आंकड़े

जॉन हॉपकिंस के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में मौतों का जो आंकड़ा है, उनमें से 40 प्रतिशत से अधिक मौतें न्यूयार्क में हुई हैं। न्‍यूयार्क में अब तक इस घातक संक्रमण से 1,714 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 75,983 लोग संक्रमित हैं। इस बीच 'न्‍यूयार्क पोस्‍ट' की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात कही गई है। इसके मुताबिक, न्‍यूयार्क सिटी में सोमवार को 6 घंटों के दौरान मौतों का आंकड़ा जिस तरह से बढ़ा, उसने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। सुबह 10:30 बजे यहां मौतों का आंकड़ा 790 बताया गया था, लेकिन शाम 4:30 बजे जब नए आंकड़े जारी किए गए तो यह संख्‍या 914 हो गई।

हर 2.9 मिनट में गई एक जान

इस तरह 6 घंटों के दौरान मौतों का आंकड़ा 124 अधिक हो गया और इसे मिनट्स में देखा जाए तो लगभग हर 2.9 मिनट में एक व्‍यक्ति की जान गई। उस दौरान संक्रमित लोगों की संख्‍या में भी लगभग दो हजार की बढ़ोतरी हुई। सुबह 10:30 बजे जब जानकारी दी गई थी तो यहां संक्रमित लोगों की संख्‍या 36,221 बताई गई थी, जबकि शाम 4:30 बजे संक्रमित लोगों की संख्‍या 38,087 बताई गई। न्‍यूयार्क में इस आंकड़े से हर कोई सकते में है। वहीं, पूरे अमेरिका में मौतों का आंकड़ा पहले ही चीन के आंकड़ों को पार कर चुका है, जहां इस घातक संक्रमण से 3,312 लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका में 9/11 से भीषण तबाही

अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 4,059 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 188,647 लोग इससे संक्रमित हैं। यहां कोरोना वायरस के कारण जो तबाही मची हुई है, उसे 9/11 के आतंकी हमलों से भी भयावह माना जा रहा है, जिसमें 3,000 लोगों की मौत हुई थी। यह हमला अलकायदा ने 9 सितंबर, 2001 को अमेरिका में किया था।