लाइव टीवी

उत्तर कोरिया के सैन्‍य परेड में पेश किए गए कई आधुनिक हथियार, परमाणु ताकत को लेकर किम ने चेताया

Updated Oct 11, 2020 | 00:06 IST

North Korea news: उत्‍तर कोरिया में सैन्‍य परेड के दौरान कई आधुनिक हथियार पेश किए गए। इस दौरान मंच पर किम जोंग-उन भी मौजूद रहे, जिन्‍होंने देश की परमाणु ताकत को लेकर चेतावनी दी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
उत्तर कोरिया के सैन्‍य परेड में पेश किए गए कई आधुनिक हथियार, परमाणु ताकत को लेकर किम ने चेताया
मुख्य बातें
  • उत्‍तर कोरिया में सत्तारूढ़ दल की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर सैन्‍य परेड का आयोजन किया गया
  • इस अवसर पर उत्‍तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन ने देश की परमाणु ताकत को लेकर चेताया
  • इस दौरान सैन्‍य परेड का आयोजन किया गया, जिसमें टैंकों सहित कई आधुनिक हथियार पेश किए गए

सियोल : उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने शनिवार को चेताया कि अगर धमकी दी गई तो उनका देश अपनी परमाणु शक्ति को 'पूरी तरह से सक्रिय करेगा।' सैन्य परेड के दौरान मंच पर मौजूद किम ने यह चेतावनी दी। इस दौरान, उत्तर कोरिया ने एक नए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के साथ ही कई अन्य हथियारों को पेश किया जो उसके शस्त्रों के बेड़े में हो रही बढ़ोत्तरी को दर्शाता है।

किम ने हालांकि कार्यक्रम के दौरान सीधे तौर पर अमेरिका की आलोचना नहीं की। उत्तर कोरिया के सत्तारूढ़ दल की 75वीं वर्षगांठ ऐसे समय में मनायी गई जबकि अमेरिकी चुनाव में चार सप्ताह से भी कम समय बाकी है। किम ने देश की जनता को कोरोना वायरस काल का पूरी ताकत से सामना करने का संदेश भी दिया। साथ ही आग्रह किया कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ लगाए अमेरिका नीत प्रतिबंधों का एकजुट होकर सामना करें।

'परमाणु कार्यक्रम आत्‍मरक्षा के लिए महत्वपूर्ण'

उत्तर कोरियाई नेता ने परमाणु कार्यक्रम को अपनी रक्षा के लिए महत्वपूर्ण करार देने के साथ ही कहा कि वह अपने सुरक्षा बलों के जरिए किसी विशिष्ट देश को निशाना नहीं बना रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा, किंतु यदि कोई ताकत हमारी सुरक्षा को नुकसान पहुंचाती है, तो उन्हें दंडित करने के लिए एहतियाती रूप से हम अपनी सबसे मजबूत ताकत को पूरी तरह से सक्रिय करेंगे।

पेयोंगयांग के किम इल सुंग स्कावयर पर सैन्य परेड के दौरान टैंक, बख्तरबंद वाहन, रॉकेट लांचर और बैलिस्टिक मिसाइलों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की गई। सैन्य परेड में पहली बार संभवत: उत्तर कोरिया की अब तक की सबसे बड़ी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल को पेश किया गया, जिसे 11 पहियों वाले वाहन पर लाया गया था।