लाइव टीवी

'भारी पड़ सकता है Omicron को हल्‍के में लेना', बढ़ते खतरे के बीच WHO की चेतावनी

Updated Jan 07, 2022 | 07:07 IST

वैश्विक स्‍तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उछाल के बीच WHO चीफ ने चेताया है कि ओमिक्रोन को हल्‍के में लेना भारी पड़ सकता है। उनकी यह चेतावनी इन कयासों के बीच आई है, जिनमें ओमिक्रोन को अधिक संक्रामक तो बताया जा रहा है, पर इसे कम घातक भी कहा जा रहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
WHO के महानिदेशक टेड्रस अधानम घेब्रेयेसस

जेनेवा : भारत सहित दुनिया के कई देशों में पिछले कुछ समय में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखा जा रहा है, जिसके लिए कोविड के ओमिक्रोन वैरिएंट को जिम्‍मेमदार समझा जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोरोना वायरस का कई गुना तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है, लेकिन इससे मरीजों की स्थिति गंभीर होने का खतरा नहीं है। लेकिन विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने ओमिक्रोन पर ऐसी सोच को लेकर आगाह किया है।

WHO के महानिदेशक टेड्रस अधानम घेब्रेयेसस ने यहां गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन, इससे पहले के वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले भले ही कम गंभीर प्रतीत हो रहा हो, लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि इसे 'हल्के' में लिया जाए। द‍ुनियाभर में बड़ी संख्‍या में लोग तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं और अस्‍पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्‍या भी बढ़ रही है। यहां तक कि लोगों की जान भी जा रही है।

ओमिक्रॉन को हल्के में न लें, पिछले सभी वेरिएंट के मुकाबले तेजी से फैल रहा है, WHO चीफ ने दी चेतावनी

'ओमिक्रोन से भी जा रही मरीजों की जान'

उन्‍होंने कहा, 'कोविड के पहले के वैरिएंट्स की तरह ही ओमिक्रोन के कारण भी मरीजों के अस्‍पतालों में भर्ती होने की स्थिति बन रही है और इसकी वजह से लोगों की जान भी जा रही है।' WHO चीफ ने चेताया है कि ओमिक्रोन के कारण आई कोविड 'मामलों की सुनामी' ने दुनियाभर में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली पर अप्रत्‍याशित बोझ बढ़ा दिया है।

उन्‍होंने कहा कि 27 दिसंबर, 2021 से 2 जनवरी, 2022 के दौरान बीते सप्‍ताह में ही दुनियाभर में कोविड के लगभग 95 लाख मामले सामने आ चुके हैं। यह इससे पहले के सप्‍ताह के मुकाबले वैश्विक कोविड केस में 71 फीसदी की बढ़ोतरी है। 

Omicron की चिंताओं के बीच WHO ने किया आगाह- महामारी की प्रकृति बदल सकता है कोविड का नया वैरिएंट

वैक्‍सीनेशन लक्ष्‍य से पिछड़ने पर जताई चिंता

WHO चीफ ने वैश्विक स्‍तर पर कोविड रोधी वैक्सीनेशन के लक्ष्‍य से पिछड़ने को लेकर भी चिंता जताई। उन्‍होंने कहा कि दिसंबर 2021 तक सभी देशों में कम से कम 40 फीसदी आबादी के वैक्‍सीनेशन का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया था, लेकिन WHO के 194 सदस्‍य देशों में से 92 देश इस लक्ष्‍य को हासिल करने से चूक गए। इनमें 36 ऐसे भी देश हैं, जो अपनी 10 फीसदी आबादी को वैक्‍सीन का पहला डोज तक नहीं दे पाए हैं, क्‍योंकि वैक्‍सीन तक उनकी पहुंच नहीं है।

उन्‍होंने इसके लिए विकसित देशों द्वारा कोविड रोधी वैक्‍सीन की जमाखोरी को जिम्‍मेदार ठहराया और कहा कि 2022 के मध्‍य तक वैश्विक स्‍तर पर 70 फीसदी आबादी के वैक्‍सीनेशन का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा करने की जरूरत है।

WHO चीफ की चेतावनी, 'सुनामी ला सकता है कोरोना वायरस का ओमिक्रोन, डेल्‍टा वैरिएंट'

बूस्‍टर डोज पर उठाए सवाल

उन्‍होंने दुनियाभर में कुछ देशों द्वारा बूस्‍टर डोज दिए जाने के औचित्‍य पर भी सवाल उठाए और कहा, 'कुछ देशों में कोविड रोधी वैक्‍सीन के बूस्टर के बाद बूस्टर डोज से महामारी का अंत नहीं होगा, बल्कि अरबों लोग पूरी तरह असुरक्षित रहेंगे। लेकिन हम हालात को हालात को बदल सकते हैं और हमें ऐसा करना भी चाहिए। भविष्य के लिए अभी से तैयारी करते हुए हम एक छोटी सी अवधि में इस महामारी की तीव्रता के चरण को समाप्‍त कर सकते हैं।'