लाइव टीवी

Pakistan : पूर्व राष्ट्रपति जरदारी भी बोले-कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे इमरान खान 

Updated Nov 17, 2021 | 21:12 IST

Imran Khan News : तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) जैसे प्रतिबंधित संगठनों के आगे झुकने के कारण इमरान खान को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। टीटीपी को 2014 में पेशावर के एक स्कूल पर हमले का जिम्मेदार माना जाता है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
इमरान खान और सेना के बीच टकराव बढ़ने की बात कही जा रही है।
मुख्य बातें
  • ऐसी रिपोर्टें हैं कि पाकिस्तान में सेना और इमरान सरकार के बीच टकराव बढ़ गया है
  • कहा तो यह भी जा रहा है कि सेना इमरान खान को पीएम पद से हटा सकती है
  • पूर्व राष्ट्रपति जरदारी ने कहा है कि इमरान अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बुधवार को कहा कि इमरान खान को सत्ता में लाने वाले ये लोग अब मान रहे हैं कि उन्होंने गलती की है। जरदारी ने आगे कहा कि इमरान खान की सरकार सत्ता में अपने पांच साल पूरा नहीं करेगी। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि इमरान के जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 'द न्यूज इंटरनेशनल' के मुताबिक जरदारी ने कहा कि लोग अपनी गलती सुधारेंगे। उन्होंने कहा, 'इमरान खान की सरकार अपना पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा नहीं करेगी।'

प्रतिबंधित संगठनों के प्रति इमरान का नरम रुख

तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जैसे प्रतिबंधित संगठनों के आगे झुकने के कारण इमरान खान को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। टीटीपी को 2014 में पेशावर के एक स्कूल पर हमले का जिम्मेदार माना जाता है। इस हमले में 147 लोगों की मौत हुई थी जिनमें 132 बच्चे थे। इमरान ने तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के साथ भी एक समझौता किया है। प्रतिबंधित संगठनों के प्रति नरम रुख दिखाने के लिए इमरान खान की देश भर में आलोचना हो रही है और उनकी प्रतिष्ठा एवं लोकप्रियता में गिरावट आई है। घरेलू मोर्चे पर इमरान बढ़ती महंगाई की चुनौती का भी सामना कर रहे हैं। पेट्रोलियम उत्पादों एवं खाने की वस्तुओं की बढ़ी कीमतों ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।  विपक्षी दलों का कहना है कि महंगाई को लेकर वे जनता के बीच इमरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। 

सेना से टकराव की स्थिति

आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति पर सेना और इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। कहा यहां तक जा रहा है कि सेना व सरकार के बीच टकराव इस कदर बढ़ गया है कि इमरान खान सत्‍ता से बेदखल भी किए जा सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्‍तान की सेना ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक 'राजनीतिक संदेश' भेजा है, जिसमें उनसे