नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेद सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीविजन पर परिचर्चा करना चाहेंगे।खान ने मॉस्को की अपनी पहली यात्रा की पूर्व संध्या पर रूस के सरकारी टेलीविजन नेटवर्क 'आरटी' से साक्षात्कार के दौरान यह टिप्पणी की। पिछले दो दशक में पहली बार कोई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री रूस की यात्रा पर हैं। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान खान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से वार्ता करेंगे और प्रमुख क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेदों को परिचर्चा के जरिए सुलझाया जा सकता है, तो यह उपमहाद्वीप के लोगों के लिए बहुत अच्छी बात होगी।खान ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि जब उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ 2018 में सत्ता में आई थी, तो उन्होंने भारत से तत्काल संपर्क किया था और भारतीय नेतृत्व से वार्ता के जरिए कश्मीर मामला सुलझाने को कहा था।
"हमारे बीच एकमात्र समस्या कश्मीर है"
इमरान ने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि हमारे बीच एकमात्र समस्या कश्मीर है। आइए, बैठकर इसे सुलझाते हैं।' उन्होंने कहा कि वह 'भारत को कई लोगों से बेहतर जानते हैं।' उन्होंने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने के कारण भारत में अपने संपर्कों का जिक्र किया।उन्होंने कहा कि भारत ने उनकी पहल का कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया।
आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत में 2016 में पठानकोट वायुसेना अड्डे पर किए गए हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के संबंध और खराब हो गए थे। उरी में भारतीय थल सेना के शिविर पर हुए हमले समेत इसके बाद किए गए कई हमलों ने संबंध और बिगाड़ दिए।इसके बाद, भारत ने पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के भीतर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर लड़ाकू विमानों से हमला किया। भारत ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने और इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने की घोषणा की, जिसके बाद संबंध पहले से भी और खराब हो गए।
भारत का कहना है- जम्मू-कश्मीर देश का अहम हिस्सा 'था, है और रहेगा
भारत पाकिस्तान से बार-बार कहता रहा है कि जम्मू-कश्मीर देश का अहम हिस्सा 'था, है और रहेगा।' भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकवाद, शत्रुता और हिंसा मुक्त माहौल में उसके साथ पड़ोसियों वाले सामान्य संबंध बनाना चाहता है।खान ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष का 'शांतिपूर्ण समाधान' निकलने की उम्मीद जताई और कहा कि सैन्य संघर्षों से समस्याओं का समाधान कभी नहीं निकल सकता।
खान ने कहा, 'मैं सैन्य संघर्षों में भरोसा नहीं करता। मेरा मानना है कि सभ्य समाजों को वार्ता के जरिए मतभेद सुलझाने चाहिए और जो देश सैन्य संघर्षों पर भरोसा करते हैं, उन्होंने इतिहास को अच्छे से नहीं पढ़ा है।' खान ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि यूक्रेन और रूस संघर्ष के परिणामों के बारे में जानते हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस दुनिया को गेहूं की आपूर्ति करते हैं और 'कल्पना कीजिए कि यदि संघर्ष होता है, तो उन गरीब देशों का क्या होगा' जो पहले से ही कोविड-19 के प्रभाव से जूझ रहे हैं।
चीन से बैरंग लौटे इमरान खान को अब रूस से आस, बिना न्यौते के ही जाएंगे मास्को, इधर कुर्सी पर खतरा
पुतिन ने स्व-घोषित पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ दोनेस्क और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ लुहान्स्क के रूप में पूर्वी यूक्रेन के दो क्षेत्रों की आजादी को मान्यता देने वाले शासनादेश पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसकी पश्चिमी देश निंदा कर रहे हैं। रूसी समर्थित विद्रोही वर्ष 2014 से उन क्षेत्रों में यूक्रेनी सेना से लड़ रहे हैं।खान ने कहा कि पाकिस्तान 'गुटबंदी की राजनीति' नहीं करेगा, क्योंकि वह अपने देश के लोगों को गरीबी से निकालने के लिए सभी देशों के साथ व्यापारिक संबंध रखना चाहते हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने 1950 के दशक से लेकर 90 के दशक तक दुनिया को तबाह करने वाले शीत युद्ध के बारे में कहा कि पाकिस्तान शुरू में एक खेमे में शामिल हुआ था, क्योंकि विभाजन के बाद लाखों शरणार्थियों के आने के बाद उसे धन की जरूरत थी।खान ने कहा, 'लेकिन देश को एक दशक या उसके बाद अमेरिकी खेमे को छोड़ देना चाहिए था और एक स्वतंत्र नीति अपनानी चाहिए थी।' उन्होंने विदेशी मदद पर निर्भरता को 'एक अभिशाप' बताया। उन्होंने कहा, 'इस प्रकार की मदद देश को विकसित होने और आत्मनिर्भर बनने से रोकती हैं।'