- पाकिस्तान ने कहा है कि वो थार एक्सप्रेस का संचालन भी रोक देगा
- पाकिस्तान के रेल मंत्री ने घोषणा की कि थार एक्सप्रेस सेवाओं (जोधपुर-कराची) को रोक दिया जाएगा
- पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली 'समझौता एक्सप्रेस' ट्रेन का संचालन भी रोक दिया था
नई दिल्ली।Thar Express Services: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद खासी बौखलाहट है और वो भारत को लेकर कई कदम उठा रहा है इसमें साझा व्यापार को बंद करना, भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने का फैसला किया, साथ ही फैसला लिया कि वो भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कम करेगा।
इसके अलावा कश्मीर पर भारत की कार्रवाई को लेकर सुरक्षा परिषद समेत यूएन के सामने इस मुद्दे को उठाएगा। भारत के साथ कारोबार और बस सेवा बंद करने का भी फैसला लिया है। प्रधान मंत्री इमरान खान ने प्रधान मंत्री कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की, इस बैठक में विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, आंतरिक मंत्री, शिक्षा मंत्री, मानवाधिकार मंत्री,कानून मंत्री सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे थे।
अब पाकिस्तान कह रहा है कि वो थार एक्सप्रेस का संचालन भी रोक देगा, इस बारे में पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने घोषणा की कि थार एक्सप्रेस सेवाओं (जोधपुर-कराची) को रोक दिया जाएगा।
रोका था समझौता एक्सप्रेस' ट्रेन का संचालन भी
इससे पहले गुरूवार को पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली 'समझौता एक्सप्रेस' ट्रेन का संचालन भी रोक दिया था, पाकिस्तान से गुरूवार को 'समझौता एक्सप्रेस' भारत आनी थी जिसके पाक ने आने नहीं दिया यानि उसके संचालन से मना कर दिया।
पाकिस्तान के इस कदम से तमाम यात्री अटारी बॉर्डर पर फंस गए थे। इस बारे में उसने अटारी रेलवे स्टेशन सूचना भेजी की वह फिलहाल इस सेवा को रोक रहा है।
इस मामले पर अटारी के स्टेशन मास्टर का कहना था, 'सेवाएं बंद नहीं हुई हैं। पाक के ड्राइवर और गार्ड ने भारत आने से इनकार कर दिया है। इसलिए उन्होंने हमें मैसेज भेजा कि इंजन को भेजने के लिए ड्राइवर की टीम और गार्ड भेजें, अब हम इंजन के साथ जाएंगे और ट्रेन लाएंगे।' इसके बाद भारत की तरफ से क्रू मेंबर्स को भेजा गया जो ट्रेन को भारत वापस लेकर आया।
बताते हैं कि साढ़े चार घंटे से अधिक की देरी के बाद समझौता एक्सप्रेस शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंची। भारत द्वारा जम्मू एवं खश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले को लेकर पाकिस्तान के सीमा पार से शांति ट्रेन को स्थायी रूप से निलंबित करने के बाद यह इसका अंतिम परिचालन माना जा रहा है,लाहौर से भारत आए 110 से अधिक यात्री ट्रेन से स्टेशन पर उतरे।