लाइव टीवी

Pakistan Plane Crash Video: हादसे की जगह से उठा धुएं का गुबार, लैंडिंग से ठीक 1 मिनट पहले हुआ हादसा 

PIA A320 crashes in Model Colony near Jinnah international airport Karachi Video
Updated May 22, 2020 | 17:10 IST

PIA A-320 crashes in Karachi Video: शुक्रवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले क्रैश हो गया। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

Loading ...
PIA A320 crashes in Model Colony near Jinnah international airport Karachi VideoPIA A320 crashes in Model Colony near Jinnah international airport Karachi Video
कराची एयरपोर्ट के समीप लैंडिंग के समय हुआ हादसा। -डॉन न्यूज पोर्टल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में शुक्रवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। कराची के जिन्ना इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतरने से पहले एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस विमान में 90 यात्री और चालक दल के 8 सदस्य सवार थे। पीआईए का एयरबस ए-320 लैंडिंग से ठीक एक मिनट पहले मॉडल कॉलोनी के समीप दुर्घटना का शिकार हुआ। दुर्घटनास्थल के कुछ वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में धुएं का भारी गुबार उठते हुए देखा जा सकता है। शुरुआती जांच में विमान के लैडिंग गियर में खराबी आने की बात कही गई है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। हादसे में सभी लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

पाकिस्तानी मीडिया में इस हादसे को लेकर ये जानकारियां दी गई हैं 

  • कराची स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप हुआ हादसा
  • लैंडिंग से ठीक एक मिनट पहले क्रैश हुआ पीआईए का यात्री विमान
  • लैंडिंग से ठीक पहले मालीर के मॉडेल कॉलनी के समीप जिन्ना गॉर्डन के समीप क्रैश हुआ विमान
  • सीएए सूत्रों का कहना है कि लैडिंग से ठीक एक मिनट पहले विमान से उसका संपर्क टूट गया।
  • हादसे में इलाके के समीप कई घरों को नुकसान पहुंचने की खबर है।
  • पाकिस्तान सेना की क्विक रिएक्शन फोर्स एवं पाकिस्तान रेंजर्स सिंध के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य जारी 
  • पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने कहा कि विमान 8303 में 90 यात्री और चालक दल के 8 सदस्य सवार थे।
  • घटनास्थल से बड़ी मात्रा में धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया है। एंबुलेंस एवं राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
  • शुरुआती जांच में विमान के लैंडिंग गियर में खामी आने की बात कही गई है। 

इमरान खान ने शोक जताया

इस घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शोक जताया है। खान ने अपने एक ट्वीम में कहा, 'पीआईए के विमान हादसे की खबर पाकर अत्यंत दुखी और सदमे में हूं। मैं पीआईए के सीईओ अरशद मलिक के संपर्क में हूं। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। इस घटना की तुरंत जांच कराई जाएगी। पीड़ित परिजनों के प्रति मैं शोक प्रकट करता हूं।'

2016 में भी हुआ विमान हादसा
साल 2016 में भी पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था। इस समय पीआईए का यात्रा विमान पीके-661 सात दिसंबर को इस्लामाबाद जाते समय हादसे का शिकार हो गया। इस विमान ने चितराल से उड़ान भरी थी। इस विमान में 48 लोग और चालक दल के सदस्य सवार थे। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।