लाइव टीवी

कोविड से मौतों का अमेरिका में परेशान करने वाला आंकड़ा, 7 लाख लोगों की जा चुकी है जान

Updated Oct 02, 2021 | 09:30 IST

अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा सात लाख को पार गया है। ये आंकड़े इसलिए भी परेशान कर रहे हैं, क्‍योंकि महज साढ़े तीन महीने में यहां एक लाख लोगों की जान गई, जबकि टीके यहां बीते छह माह से उपलब्‍ध हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
कोविड से मौतों का अमेरिका में परेशान करने वाला आंकड़ा, 7 लाख लोगों की जा चुकी है जान
मुख्य बातें
  • अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ों 7 लाख को पार कर चुका है
  • मृतकों का आंकड़ा 6 लाख से 7 लाख पहुंचने में महज साढ़े तीन माह का वक्‍त लगा
  • यहां यह हाल तब है, जबकि बीते छह महीने से वैक्‍सीन सभी के लिए उपलब्‍ध हैं

मिनियापोलिस (अमेरिका) : अमेरिका में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या शुक्रवार को 7,00,000 के आंकड़े पर पहुंच गयी। वहीं, अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के मामलों में कमी आनी शुरू हो गयी और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कुछ कम हुई है।

अमेरिका में डेल्टा स्वरूप के कारण मृतकों की संख्या 6,00,000 से 7,00,000 पहुंचने में महज साढ़े तीन महीने का वक्त लगा। डेल्टा स्वरूप का संक्रमण उन लोगों में ज्यादा फैला जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ले रखी थी। मृतकों की संख्या बोस्टन की आबादी से कहीं ज्यादा है।

टीके 6 माह से उपलब्‍ध, पर थम नहीं रही मौतें

मृतकों का यह आंकड़ा स्वास्थ्य नेताओं और चिकित्सकों के लिए परेशान करने वाला है क्योंकि टीके सभी अमेरिकियों को लगभग छह महीने से उपलब्ध हैं और टीके की खुराक उन्हें अस्पताल में भर्ती होने तथा मरने से बचा सकती है। ऐसा अनुमान है कि सात करोड़ योग्य अमेरिकियों ने अभी टीके की खुराक नहीं ली है।

बहरहाल, मृतकों की बढ़ती संख्या के बावजूद सुधार के कुछ संकेत हैं। देशभर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या करीब 75,000 है जबकि सितंबर की शुरुआत में यह संख्या 93,000 थी। संक्रमण के नए मामलों में कमी आ रही है। मृतकों की संख्या भी कम होती दिखायी दे रही है। संक्रमण और मृतकों की संख्या कम होने की वजह अधिक लोगों के मास्क पहनने और टीका लगवाना है।

'संक्रमण के मामलों में कमी, पर वैक्‍सीनेशन जरूरी'

वहीं, दवा कंपनी मर्क ने शुक्रवार को कहा कि उसकी कोविड-19 से संक्रमित लोगों के लिए प्रायोगिक गोली ने अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मृतकों की संख्या आधी कर दी। अगर इसे दवा नियामकों से मंजूरी मिल जाती है जो यह कोरोना वायरस का इलाज करने में कारगर पहली दवा होगी।

सरकार के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने शुक्रवार को आगाह किया कि कुछ लोग टीका न लगवाने की वजह के तौर पर कुछ उत्साहजनक प्रवृत्तियों को देख सकते हैं। उन्होंने कहा, 'यह अच्छी खबर है कि संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। यह टीके की खुराक लेने की आवश्यकता के मुद्दे से बचने का बहाना नहीं है।'