लाइव टीवी

PAK मंत्री की पराए मुल्क में 'अपनों' ने ही लगा दी 'क्लास', चिल्लाने लगे- ये हैं चोरनी, पाकिस्तानियों के पैसे खाकर यहां फिर रहीं

pakistan, marriyum aurangzeb, viral video, international news
अभिषेक गुप्ता | Principal Correspondent
Updated Sep 26, 2022 | 08:33 IST

विरोध करने वाले लोग ओवरसीज पाकिस्तानी (विदेश में रहने वाले पाक मूल के लोग) की कड़ी निंदा कर रहे थे। वे कह रहे थे कि देश में बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है और मंत्री साहिबा विदेश के दौरे कर रही हैं।

Loading ...
pakistan, marriyum aurangzeb, viral video, international newspakistan, marriyum aurangzeb, viral video, international news
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
पाक की मंत्री को कॉफी शॉप में लोगों ने चारों ओर से घेर लिया था। (वीडियो स्क्रीनग्रैब)

पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब के साथ लंदन की एक कॉफी शॉप में कथित तौर पर बदसलूकी हुई। आरोप है कि उन्हें इस दौरान कुछ लोगों ने घेर लिया और वे उन्हें चोरनी बताते हुए बुरी तरह चीखने और चिल्लाने लगे थे। घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें वे उन मरियम पर अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आए।

वायरल क्लिप में मंत्री एक स्टोर में काउंटर के पास हाथ में कैन लिए कुछ पीते नजर आईं। इस बीच, उन्हें प्रदर्शनकारियों ने चारों ओर से घेर रखा था। वे अपने फोन से उनकी वीडियो क्लिप बनाते हुए उन पर चीख रहे थे। हालांकि, मरियम ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया, जैसे उन्हें फर्क ही न पड़ता हो। वह चुपचाप वहां खड़ी रहीं और कैन से ड्रिंक पीते हुए अपने फोन में बिजी रहीं। 

एक अन्य वीडियो में यही प्रदर्शनकारी मरियम का पीछा करते दिखे और बोले- पाकिस्तानियों का पैसा लूटकर और खाकर ये लंदन में फिर रही हैं...। देखिए, वायरल वीडियोः

विरोध करने वाले लोग ओवरसीज पाकिस्तानी (विदेश में रहने वाले पाक मूल के लोग) की कड़ी निंदा कर रहे थे। वे कह रहे थे कि देश में बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है और मंत्री साहिबा विदेश के दौरे कर रही हैं।