Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 10वां दिन है, जब हमले और तेज होते जा रहे हैं। रूस सेना लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में हमले कर रही है, ताकि कीव तक उसकी पहुंच और उस पर उसका कब्जा हो सके। रूस ने आज कुछ घंटों के लिए यूक्रेनी पक्ष से समन्वय के बाद मारियुपोल और वोलनोवाखा से आम नागरिकों को बाहर निकलने देने के लिए मानवीय कॉरीडोर खोला। भारत अपने नागरिकों को यूक्रेन से लाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है। वहां फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षा स्थिति का ध्यान रखते हुए शेल्टर्स में रहने और अनावश्यक जोखिम लेने से बचने को कहा गया है। भारत ने खास तौर पर यूक्रेन के सुमी में फंसे अपने छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है, जिसका बॉर्डर रूस से लगता है।
Russia-Ukraine War News Live Updates:
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को दावा किया कि देश के मध्य एवं दक्षिण-पूर्वी हिस्से के प्रमुख शहरों पर यूक्रेनी बलों का नियंत्रण बरकरार है, जबकि रूसी बल खारकीव, निकोलीव, चेर्निहाइव और सुमी को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम अतिक्रमणकारियों को ऐसा नुकसान पहुंचा रहे हैं कि उन्होंने अपने बुरे समय में भी ऐसे नुकसान नहीं देखे होंगे।' यूक्रेनी राष्ट्रपति ने युद्ध के 10 दिन में 10,000 रूसी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया।
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है। इस बीच दोनों देशों ने तीसरे दौर की वार्ता को लेकर सहमति जताई है। रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की बातचीत सोमवार को होने वाली है। अब तक की दो दौर की वार्ता बेनतीजा रही है। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने बेलारूस में वार्ता की है और एक बार फिर वे बातचीत की टेबल पर मिलेंगे।