Joe Biden address to nation: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से कड़े मुकाबले के बीच राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले जो बिडेन ने देश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण को अपनी प्राथमिकताओं में गिनाया तो अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने अमेरिकी समाज में व्याप्त नस्लीय भेदभाव को दूर करने और आपसी एकजुटता व भाईचारे पर जोर दिया।
जो बिडेन ने अपने संबोधन का अंत आशावाद के साथ किया। उन्होंने कहा, 'हम ऐसा राष्ट्र बनें, जो हमें लगता है कि हम हो सकते हें। एक एकजुट राष्ट्र, एक मजबूत राष्ट्र और एक आपसी भाईचारे वाला राष्ट्र। ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसकी कोशिश हमने की और हम उसे करने में कामयाब नहीं हुए। आपस में भरोसे का संचार करो। आप सभी को प्यार, अमेरिका को आशीर्वाद मिले।'
जो बिडेन ने अपने संबोधन के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर भी बात की और कहा कि यह उनकी प्राथमिकताओं में होगा। उन्होंने कहा कि जब तक इस पर काबू नहीं पाया जाता, हम अपनी अर्थव्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर सकते। यहां तक कि बच्चों को गले लगाने, उनके जन्मदिन, शाद और ग्रेजुएशन जैसी अनमोल क्षणों के सेलिब्रेशन से भी दूर रहेंगे। इस संघर्ष से लड़ने के लिए हमें विज्ञान को मजबूत बनाने की जरूरत है।