PM Modi-Joe Biden Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच कई मसलों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका के संबंधों में व्यापार को अहम बताया तो जो बाइडेन ने कहा कि आज की यह मुलाकात ऐतिहासिक है और इसके साथ ही दोनों देशों के संबंधों में नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। पीएम मोदी बाद में क्वाड देशों के नेताओं की बैठक में भी शामिल हुए।
अमेरिका में हुई क्वाड की शिखर बैठक में चारों सदस्य देशों- अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान ने स्वतंत्र, खुले व समावेशी हिंद प्रशांत क्षेत्र पर जोर दिया। क्वाड नेताओं के साथ बैठक में कोरोना महामारी, साइबर सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा, आपदा राहत और जलवायु परिवर्तन का मसला भी उठा।
व्हाइट हाउस में क्वाड शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हैं। बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापा के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भी शामिल हैं।