PM Narendra Modi Europe Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के तमाम मुद्दों सहित क्षेत्रीय और वैश्विक हित के विषयों पर विस्तार से चर्चा की।यूरोप के तीन देशों की यात्रा पर गए मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण में जर्मनी से यहां पहुंचे। डेनिश प्रधानमंत्री फ्रेडेरिक्सेन ने डेनमार्क में अपने आधिकारिक आवास मारियनबोर्ग पहुंचने पर मोदी की अगवानी की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘कोपनहेगन में मित्रता को मजबूत करने के उद्देश्य से बातचीत।विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि दोनों नेताओं ने आमने-सामने बैठककर बातचीत की।बैठक के बारे में जानकारी देते हुए क्वात्रा ने पत्रकारों को बताया, ‘‘दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय तथा वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।यूक्रेन संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी डेनमार्क (यूरोप) की यात्रा पर हैं और इस वक्त लगभग पूरा यूरोप इस मुद्दे पर रूस के खिलाफ एकजुट है।
राष्ट्रपति मैक्रों के साथ पीएम मोदी के मुलाकात की तस्वीरें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी शेयर किया है। बागची ने लिखा है कि भारत-फ्रांस के रणनीतिक रिश्ते को एक नई ऊंचाई देने का यह अवसर है।