यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' जारी है। सोमवार सुबह एयर एशिया के विमान से बुडापेस्ट से 160 भारतीय नागरिक दिल्ली पहुंचे। पिछले एक सप्ताह में 10,000 से ज्यादा भारतीय छात्रों को स्वदेश लाया गया है। तमिलनाडु सरकार ने रविवार को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से राज्य के 1,011 छात्र देश लौट चुके हैं और उनमें से 852 घर पहुंच गए हैं तथा शेष 159 छात्रों को लाने की व्यवस्था की जा रही है। घर लौटे 852 छात्रों में से 180 वे छात्र भी हैं जिन्हें तमिलनाडु सरकार विशेष चार्टर्ड विमान से दिल्ली से यहां लेकर आयी है। तमिलनाडु पहुंचते के बाद इन छात्रों को पहले से तैयार वाहनों से घर रवाना कर दिया गया।
Russia-Ukraine War News Live Updates:
यूक्रेन वार्ताकार ने कहा कि सोमवार की बातचीत में सकारात्मक परिणाम हैं। वहीं रूसी समकक्ष का कहना है कि उम्मीदें पूरी नहीं हुई हैं।
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि केंद्र युद्धग्रस्त यूक्रेन से अब तक लगभग 16,000 भारतीयों को वापस लाने में सफल रहा है और उम्मीद है कि बाकी लोगों को भी आने वाले दिनों में निकाल लिया जाएगा। वर्तमान में करीब 3,000 भारतीय यूक्रेन के पड़ोसी देशों में हैं और उन्हें भारत वापस लाने के प्रयास जारी हैं। यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी प्रांत, सूमी में लगभग 600 छात्र हैं।