रूस के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूस की सेना आम नागरिकों को निशाना बना रही है और रिहायशी इलाकों में ग्रेनेड रॉकेट और टैंक से हमला किया जा रहा है। जेलेंस्की का आरोप है कि सीजफायर का बहाना किया जा रहा है जबकि जो रूट लोगों को निकलने के लिए तय किए गए हैं उन्हें भी रूसी सेना बंद कर रही है। जेलेंस्की ने रूस को युद्ध अपराधी करार देते हुए कहा कि शांति की वार्ता के बदले उन्हें मिसाइल और रूसी टैंक के हमले मिल रहे हैं। रूस के यूक्रेन में 24 फरवरी से अब तक कुल 20,550 यूक्रेनी नागरिक तुर्की में प्रवेश कर चुके हैं। यूक्रेन का दावा है कि अब तक रूस के 12,000 सैनिक मारे गए हैं। साथ ही 303 टैंक, 474 बख्तरबंद वाहन, 120 आर्टिलरी सिस्टम, 80 हेलीकॉप्टर, 48 एयरक्राफ्ट, 27 एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम, 60 फ्यूल टैंक और 3 नाव को नष्ट किया गया है। Russia Ukraine war news Live updates :
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश नाटो में शामिल होने पर जोर नहीं देगा। उन्होंने यह भी कहा, नाटो उन्हें अब नहीं चाहता। रूस लगातार यूक्रेन को नाटो से दूरी बनाने के लिए कहता रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश पर रूस के हमले के बाद मंगलवार को ब्रिटेन के सांसदों से रूस को ‘‘आतंकवादी देश’’ के रूप में घोषित करने के साथ और अधिक सख्त प्रतिबंधों का आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश के हवाई क्षेत्र सुरक्षित हैं।
फास्ट-फूड की दिग्गज कंपनी मैकडॉनल्ड्स ने मंगलवार को कहा कि वह रूस में अपने 850 रेस्तरां बंद कर रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हम यूक्रेन में अनावश्यक मानवीय पीड़ा को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। मैकडॉनल्ड्स ने रूस में अपने सभी रेस्तरां को अस्थायी रूप से बंद करने और बाजार में सभी परिचालन को रोकने का फैसला किया है।