Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन पर रूस के जारी हमले के बीच कल यानी 7 मार्च को दोनों देशों के वार्ताकार तीसरी बार बातचीत की टेबल पर आमने-सामने होंगे। इससे पहले 2 दौर की बैठक बेनतीजा रही हैं। इस बीच इजरायल ने बड़ी पहल की है। इजरायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अचानक मास्को पहुंचे हैं जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और फिर यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी फोन पर बात की। इजरायल ने पहले ही दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी। अचानक से इजरायली पीएम का ये मॉस्को दौरा काफी अहम माना जा रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को दावा किया कि देश के मध्य एवं दक्षिण-पूर्वी हिस्से के प्रमुख शहरों पर यूक्रेनी बलों का नियंत्रण बरकरार है जबकि रूसी बल खारकीव, निकोलीव, चेर्निहाइव और सुमी को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं।
रूसी सेना ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों को चेतावनी दी है कि यदि यूक्रेन के लड़ाकू विमानों ने उनके क्षेत्र से हमले किए तो मास्को इसे उस देश का युद्ध में शामिल होना मानेगा। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने रविवार को आरोप लगाया कि यूक्रेन के कुछ लड़ाकू विमानों को रोमानिया और यूक्रेन के अन्य पड़ोसी देशों में तैनात किया गया है। हालांकि उन्होंने उन देशों का नाम नहीं बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वे लड़ाकू विमान रूसी सैनिकों पर उन राष्ट्रों के क्षेत्र से हमला करते हैं तो इसे यह माना जा सकता है कि वे देश सैन्य संघर्ष में शामिल हो गए हैं।
यू्क्रेन में जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दुनिया के तमाम देशों के नेता बात कर रहे हैं। इस मसले पर रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप अर्दोआन ने भी फोन पर पुतिन से बातचीत की, जिसमें रूसी राष्ट्रपति ने दो टूक कहा कि यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई तभी रुकेगी, जब यूक्रेन लड़ना छोड़ दे और उसकी मांगें मान ले। बाद में रूस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति पुतिन को उम्मीद है कि यूक्रेन के वार्ताकार ज्यादा 'सकारात्मक रुख' अपनाएंगे। वहीं अर्दोआन के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तुर्की के राष्ट्रपति ने तुरंत संघर्ष विराम की अपील की है।