चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) की स्थापना के शताब्दी समारोह को लेकर बीजिंग के थिआनमेन चौक पर बड़ा आयोजन किया गया। ये वही जगह है, जहां से कभी चीन में लोकतंत्र के पक्ष में उठी आवाजों को बुरी तरह कुचल दिया गया था। एक बार पर चीन का वही रूप सपीसी की स्थापना के शताब्दी समारोह में देखने को भी मिला, जब राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने धौंस और धमक वाली शब्दावली का इस्तेमाल किया।
सीपीसी की स्थापना के शताब्दी समारोह पर शी जिनपिंग ने कहा कि चीन पर धौंस जमाने की कोशिश कर रही किसी भी विदेशी ताकत को चीन की 1.4 अरब से अधिक आबादी की 'ग्रेट वॉल ऑफ स्टील' का सामना करना होगा।
शी ने इस समारोह को थआनमेन चौक की बालकनी से संबोधित किया, जहां पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के संस्थापक माओ-त्से-तुंग की एक विशाल तस्वीर भी लगी थी। शी खुद भी इस दौरान माओ के अंदाज में नजर आए।
सीपीसी की स्थापना के शताब्दी समारो हमें स्कूली बच्चों के अलावा पार्टी के कायर्कर्ता, सैन्य अधिकारियों सहित 70 हजार से अधिक लोगों की मौजूदगी रही, जो शी के भाषण के दौरान पूरे जोश से उनका समर्थन करते नजर आए।
समारोह में अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों ने फ्लाईपास्ट भी किया। लगभग 71 विमानों ने इसमें हिस्सा लिया, चीन के सबसे आधुनिक जे-20 स्टील्थ लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, लड़ाकू विमान ट्रेनर भी शामिल रहे।