लाइव टीवी

Video: बगदादी की मौत का वीडियो आया सामने, इस तरह से अमेरिकी कमांडो ने दिया ऑपरेशन को अंजाम

Updated Oct 31, 2019 | 11:40 IST |

अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट (IS) के सरगना अबू बकर अल बगदादी पर उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की कार्रवाई से जुड़े वीडियो जारी किए हैं।

Loading ...
मुख्य बातें
  • अमेरिकी सैनिकों द्वारा घिरे होने के बाद बगदादी ने खुद को आत्मघाती बम से उड़ा लिया था
  • बगदादी के शव को शव को समुद्र में दफना दिया गया
  • पेंटागन ने बगदादी पर किए गए अमेरिकी बलों के हमलों से जुड़े छोटे वीडियो किए जारी

वाशिंगटन: बर्बर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबू बकर अल बगदादी की मौत के साथ ही दुनिया में आतंक के प्रमुख सरगना का अंत हो गया। अमेरिकी सैनिकों द्वारा घिरे होने के बाद बगदादी ने रविवार को इडलिब प्रांत में खुद को आत्मघाती बम से उड़ा लिया था। बगदादी के मारे जाने की खबर खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी। इसके बाद बगदादी के शव को शव को समुद्र में दफना दिया गया। 

अब अमेरिकी सुरक्षा केंद्र  पेंटागन ने बगदादी पर उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी बलों के हमलों से जुड़े छोटे वीडियो रिलीज किए हैं। अमेरिका की केंद्रीय कमान के कमांडर जनरल केनैथ मैकेंजी ने वीडियो जारी करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमले के बाद बगदादी का परिसर एक पार्किंग स्थल की तरह लग रहा था जिसमें बहुत सारे गड्ढे हों। उन्होंने कहा कि परिसर का नामोनिशां मिटा दिया गया है तांकि इस पर कोई मजार या स्मारक बनाने की कोई गुंजाइश नहीं बचे।