लाइव टीवी

Russia Ukraine War: Ghost of Kyiv की क्यों हो रही है इतनी चर्चा जिससे डर गया रूस

Updated Feb 26, 2022 | 14:16 IST

दो देशों के बीच किसी तरह के तनाव को सही नहीं बताया जा सकता है। लेकिन जब दो देशों के बीच किसी तरह विवाद होता है तो कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो सदियों तक याद की जाती हैं। यूक्रेन और रूस की लड़ाई में इस समय घोस्ट ऑफ कीव की खूब चर्चा हो रही है।

Loading ...
मुख्य बातें
  • रूस यूक्रेन युद्ध में घोस्ट ऑफ कीव की चर्चा
  • यूक्रेनी पायलट ने 6 रूसी फाइटर जेट को मार गिराया
  • यूक्रेन में लोग उसे पायलय को घोस्ट ऑफ कीव के नाम से पुकारते हैं

Russia-Ukraine War: रूस के आगे यूक्रेन कहीं भी नहीं टिकता लेकिन यूक्रेन में रूसी सेना के भयानक हमलों के बीच यूक्रेनी वायुसेना के एक बहादुर पायलट की सोशल मीडिया पर इनदिनों खूब चर्चा है. दावा किया जा रहा है कि फाइटर जेट MIG-29 के इस पायलट ने अपनी देश की रक्षा करते हुए 6 रूसी फाइटर जेट्स को मार गिराया हैष यूक्रेन के इस फाइटर पायलट को लोग  'Ghost Of Kyiv' के नाम से बुला रहे हैं.इस अकेले pilot की ओर से 6 रूसी विमानों को मार गिराए जाने की खबर से यूक्रेन के लोगों में जीतने की उम्मीद जगी है। सैन्य जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि मशीन जितना किसी युद्ध की हार और जीत के लिए जरूरी है उससे अधिक आवश्यक बात यह है कि मशीन को चलाने वाला शख्स कितना पारंगत है।यूक्रेन के पायलट ने अपनी रणकौशल को साबित कर दिखाया है। 

कीव में अपार्टमेंट पर मिसाइल अटैक, यूक्रेन ने 9/11से की तुलना