नई दिल्ली: इन विमानों को उड़ान से रोकने के संबंध में विरोधाभासी खबरें आयी हैं। अमेरिका पर भी अफगानिस्तान (Afganistan) से निकलने के इच्छुक लोगों की मदद के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है। अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में स्थित शहर मजार-ए-शरीफ के हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरने (planes from flying) के इच्छुक लोग अफगान नागरिक थे और उनमें से कई के पास वीजा या पासपोर्ट नहीं थे जिसके कारण उन्हें देश छोड़ने से रोक दिया गया।
अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी के बाद भी देश में कई ऐसे लोग हैं जो दूसरे देशों में जाना चाह रहे हैं। अमेरिका अफगानिस्तान की धरती से वापस आने से पहले तमाम लोगों को सुरक्षित निकाल चुका है।
गौर हो कि पूरे देश पर तालिबान का कब्जा हो चुका है और अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर जा चुके हैं, जबकि अब भी कई लोग ऐसे हैं, जो देश से जाना चाहते हैं और इसके लिए एयरपोर्ट पर काफी अफरा तफरी है।