अमित कुमार मंडल

Follow On:

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने समाचारों को समझने की एक अंतर्दृष्टि विकसित की है। इन संस्थानों में अनुभवी संपादकों-पत्रकारों का सानिध्य मिला जिन्होंने इस समझ को और निखारने में अहम योगदान दिया। मेरे पत्रकारिता के सफर की शुरुआत रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली से हुई जहां, मैंने 2005 में पत्रकारिता में डिप्लोमा लिया। 2012 में गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र से डिग्री हासिल की। बरेली में दैनिक जागरण अखबार में इंटर्नशिप करके खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। फिर दिल्ली में पत्रकारिता के इस सफर को आगे बढ़ाया। शुरुआत हुई बीएजी फिल्मस से, जहां मैंने प्रोडक्शन में काम करते हुए टीवी पत्रकारिता का अहम अनुभव हासिल किया। देश-दुनिया की खबरों से दो-चार होने का मौका पहली बार यहीं मिला। इसके बाद प्रिंट मीडिया का रुख किया और अमर उजाला नोएडा के साथ काम करने का मौका मिला। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों को गहराई से देखने, सोचने और परखने की बुनियादी समझ विकसित करने में मदद की। यहां दो साल का सफर पूरा करते हुए अगला पड़ाव टीवी पत्रकारिता को बनाया। नए लॉन्च हुए जनमत टीवी जा पहुंचा और कोर न्यूज टीम का अहम हिस्सा बना। किस तरह एक न्यूज बुलेटिन बनाया जाता है, कैसे टीवी की ब्रेकिंग खबरों को ट्रीटमेंट दिया जाता है, इसकी बारीकियां यहीं पर सीखीं। यहां का सफर करीब दो साल का रहा। फिर कुछ निजी वजहों से मीडिया और दिल्ली से दूर रहना पड़ा। दो साल बाद वापसी करते हुए एक नए लॉन्च हुए टीवी चैनल आजाद न्यूज में प्रोडयूसर के तौर पर नई पारी का आगाज किया। यहां न्यूज बुलेटिन बनाने के साथ ही स्पेशल प्रोग्राम प्रोड्यूस करने का काम अंजाम किया। करीब चार साल के सफर को विराम देते हुए 2012 में डिजिटल मीडिया की ओर रुख किया और आईबीएनखबर डॉट कॉम में नई पारी शुरू की। यह डिजिटल मीडिया से जुड़ने का बिल्कुल नया और शानदार अनुभव था। यहां डिजिटल खबरों की दुनिया के बारे में गहरी समझ पैदा हुई। डिजिटल मीडिया की दुनिया करीब से और बारीकी से समझने का मौका मिला। करीब 4 चाल बाद जी नेटवर्क के पोर्टल इंडिया डॉट कॉम से जुड़ा टीम को लीड किया। डेढ़ साल काम करने के बाद अमर उजाला डॉट कॉम का रुख करते हुए यहां चार साल की लंबी पारी खेली। इस दौरान मेन डेस्क में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों से लेकर चुनाव डेस्क में काम किया। करीब 4 साल की पारी के बाद साल 2023 में टाइम्स ग्रुप से जुड़ने का मौका मिला। फिलहाल टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में न्यूज टीम का हिस्सा हूं और शानदार अनुभवों को समेटते हुए अपने पत्रकारिता सफर को लगातार आगे बढ़ा रहा हूं।और पढ़ें

ऑथर्स कंटेंट

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited