नवीन चौहान

Follow On:

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास खेल पत्रकारिता का 10 और पत्रकारिता का 14 साल का अनुभव है। क्रिकेट के अलावा टेनिस में खास रुचि है। खिलाड़ियों की जीवनी पढ़ना बहुत पसंद है। नवीन ने सीमा सुरक्षा बल के रुस्तमजी इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से साल 2004 में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में स्नातक किया। सिविल सेवा की तैयारी करते हुए पत्रकारिता की तरफ रुझान बढ़ा। साल 2009 में दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पीजी डिप्लोमा इन टीवी जर्नलिज्म किया। इसके बाद दिल्ली में आयोजित 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में वॉलेंटियर के रूप में आरके खन्ना टेनिस स्टेडियडम में प्रेस असिस्टेंट की भूमिका भी अदा की। इसके बाद द्विभाषी मासिक पत्रिका यूथ पाठशाला में सब एडिटर के रूप में औपचारिक तौर पर पत्रकारिता की शुरुआत की। मार्च 2012 में साप्ताहिक पत्रिका चौथी दुनिया में बतौर बतौर सब एडिटर काम शुरू किया। वहां खेल और राजनीति की रिपोर्टिंग की। यहीं पर डिजिटल का ककहरा सीखा। चौथी दुनिया में रहते हुए आईपीएल, बैडमिंटन प्रीमियर लीग, इंडियन सुपर लीग जैस खेल आयोजनों को कवर किया। इसी संस्थान में रहते हुए मध्यप्रदेश में हुए व्यापम घोटाला, किसान आत्महत्या और जन आंदोलनों की रिपोर्टिंग की। अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन को करीब से देखा। अन्ना हजारे के अरविंद केजरीवाल से अलग होने के बाद जनतंत्र यात्रा में सात राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में उनकी यात्रा की रिपोर्टिंग की। राज्यसभा में लोकपाल बिल को पास करने के लिए अन्नाहजारे ने अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनशन किया था। 18 दिन तक वहां रहकर आंदोलन को कवर किया। चौथी दुनिया में रहते हुए डिजिटल और यू-ट्यूब का ककहरा सीखा। यूट्यूब विह्सल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी, अजय दुबे और पारस सकलेचा के यूट्यूब इंटरव्यू किए। मई 2016 में पत्रिका के नोएडा स्थित कार्यालय में अखबार और डिजिटल और प्रिंट के हाइब्रिड मॉडल निक्स में काम किया। वहां कार्यकाल तकरीबन दो महीने का रहा। इसके बाद अगस्त 2016 में अमर उजाला के डिजिटल संस्करण में बतौर सीनियर सब एडिटर खेल डेस्क में काम किया। दो महीने बाद खेल डेस्क के हेड बने। इसी दौरान शिफ्ट इंचार्ज की भूमिका भी अदा की। अमर उजाला में नवंबर 2019 तक स्पोर्ट्स हेड की भूमिका अदा की। इसके बाद टाइम्स नाउ हिंदी की फाउंडिंग टीम में स्पोर्ट्स टीम से जुड़े। टाइम्स नाउ हिंदी में फरवरी 2021 तक जुड़े रहे। इसके बाद जी न्यूज की हिंदी वेबसाइट जी हिंदुस्तान में सीनियर डिप्टी हेड की भूमिका अदा की। अगस्त 2021 में टाइम्स नाउ हिंदी टीम से दोबारा जुड़े और अबतक वहीं स्पोर्ट्स डेस्क में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।और पढ़ें

ऑथर्स कंटेंट

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited