नीलाक्ष सिंह

Follow On:

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्षेत्र में बचपन से रुचि थी, इसलिए लखनऊ विश्वविद्यालय के 2012—14 बैच में मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (MJMC) पूरा किया। करियर शुरू करने की आपाधापी में डिग्री पाने से पहले 'गांव कनेक्शन' (देश का पहला Rural Newspaper) पहुंच गया, यहां से इंटर्नशिप पूरी की, उस दौरान पहली बार हिंदी लेखन, फील्ड रिपोर्टिंग, इंटरव्यू लेना सीखा, उसके बाद से यह सिलसिला निरंतर बना हुआ है।MJMC पूरा करने के बाद लखनऊ शहर के अमर उजाला दफ्तर जा पहुंचा, जहां हार्ड न्यूज करना सीखा, यहां से स्किल को बढ़ावा मिला, रोजाना फील्ड रिपोर्टिंग की....इंटर्नशिप खत्म करते करते, 2014 में अमर उजाला हेड ऑफिस (नोएडा, सेक्टर 59) में नौकरी पता चली, तो सब कुछ छोड़छाड़ के जिंदगी की पहली नौकरी शुरू करने दिल्ली एनसीआर चला आया, यहां करीब चार वर्ष तक काम किया, सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स और शिक्षा जगत की खबरों में खुद को समर्पित कर दिया।वेब यानी डिजिटल वर्ल्ड की ओर आकर्षित होने और इसे अच्छे से सीखने समझने के लिए 2018 में गुड़गांव में एक एजुकेशन पोर्टल ज्वॉइन कर लिया, ज्वॉइन करने के 6 माह के अंदर ही Fast and Efficient learner का सर्टिफिकेट मिला, इसके बाद ऑनलाइन टीचिंग का भी अनुभव लिया, पूरा एक साल काम करने के बाद, यहां से करियर की गाड़ी में अगला गेयर लगाने का वक्त आ गया। कुछ नया सीखने के लिए 2019 में नई दिल्ली, ओखला में स्थित हेल्थ सेक्टर का एक प्रसिद्ध पोर्टल (myUpchar) ज्वॉइन किया, जहां दो साल काम किया, स्वास्थ्य संबंधी सभी मुद्दों पर पढ़ा, शोध किया और लिखा।साल 2021 से मैं Timesnowhindi.com से जुड़ा हूं। यहां एजुकेशन और जॉब्स सेक्शन में लिखता हूं। मुझे न्यूज को शॉर्टेस्ट टाइम पर ब्रेक करना, ब्लागिंग करना पसंद है। इसके अलावा वेबस्टोरी, सक्सेस स्टोरी, एग्जाम टिप्स भी करता हूं, लेकिन भूगोल जीके, इतिहास जीके, खगोल शास्त्र व ब्रेन क्विज मेरा पसंदीदा है।और पढ़ें

ऑथर्स कंटेंट

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited