शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का अनुभव है, जिस दौरान इन्होंने टीवी, प्रिंट में भी काम किया और अब लंबे समय से डिजिटल से जुड़े हुए हैं। इनको क्रिकेट, फुटबॉल और टेनिस में खास रुचि है। खेलों के बारे में पढ़ने के साथ-साथ उन्हें खेलना भी पसंद है। शिवम ने 2007 में जागरण यूनिवर्सिटी से मासकॉम किया। इसके बाद दिल्ली आए और अपनी पत्रकारिता 2008 में जी सिटी टीवी से शुरू की थी जहां रिपोर्टिंग सीखने और हर फील्ड में जाने व परखने का मौका मिला। इस दौरान क्राइम से लेकर इंटरटेनमेंट और खेल से लेकर राजनीति, सब कुछ फील्ड पर कवर करने का मौका मिला। फिर 2010 में एक नए टीवी चैनल ए2जेड ने कई युवा पत्रकारों को मौका दिया जिसमें शिवम भी थे। वहां उन्हें खेल डेस्क पर एसोसिएट प्रड्यूसर के तौर पर रखा गया। वहां तीन साल तक रहने के दौरान भारत में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 का संपूर्ण फील्ड कवरेज किया, इस दौरान त्यागराज स्टेडियम की खामियों को ब्रेकिंग न्यूज के रूप में आयोजन से एक दिन पहले उजागर किया जो बाद में राष्ट्रीय न्यूज बनी। तकरीबन सभी भारतीय एथलीटों के इंटरव्यू लिए और ऐतिहासिक समापन समारोह तक सब कुछ कवर किया। इसके तुरंत बाद 2011 में भारत में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ, इसका भी ऑनफील्ड रहकर स्टेडियम से स्टेडियम, शहर से शहर घूमते हुए पूरा टीवी कवरेज किया। विश्व कप से पहले युवा विराट कोहली का राजकुमार शर्मा क्रिकेट अकादमी में साक्षात्कार किया, उस दौरान उनका नाम विश्व कप टीम के लिए चर्चा में था और वो अंडर-19 विश्व कप जीतकर आए थे। ब्रॉडकास्ट का पूरा ककहरा सीखने के बाद कदम बढ़े डिजिटल जर्नलिजम की ओर जो उस समय धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा था। 2012 में दैनिक जागरण के शुरु हो रहे डिजिटल वेंचर के खेल डेस्क को संभालने की जिम्मेदारी मिली। उस समय डिजिटल सब कुछ काफी कच्चा था, धीरे-धीरे समझा और फिर जागरण.कॉम की फाउंडिंग टीम का हिस्सा बना। वहां रहते हुए प्रिंट में भी काफी कुछ लिखने का मौका मिला और कई खिलाड़ियों के इंटरव्यू करने का भी अवसर मिला। ब्रेट ली, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण जैसे तमाम धुरंधरों के साक्षात्कार किए और कई खास रिपोर्ट्स भी तैयार की। जागरण में ही अपनी टीम के साथ मल्टी पॉडकास्ट शुरू किया जो डिजिटल में एक नई शुरुआत थी। इसके बाद 2017 में जागरण को विदा करके टाइम्सनाऊ नवभारत में बतौर खेल डेस्क हेड जुड़ा। शुरुआत से ही स्पोर्ट्स सेक्शन ने लगातार ऊंचाइयों को छुआ और इंडस्ट्री ने इसे नोटिस भी किया। जब ऋषभ पंत को कम लोग जानते थे तब मुंबई में रिलायंस कप में धुआंधार अर्धशतक जड़ने के बाद उनका सबसे पहला इंटरव्यू मैंने ही किया था जो इंग्लिश साइट और हिंदी साइट दोनों के लिए खुद लिखा। कई मीडिया हाउसों ने उस इंटरव्यू को क्रेडिट दिया था। ऐसे ही सालों-साल आईपीएल का फील्ड कवरेज और ऑफिस से भी कवर करते रहे हैं। ये सफर बदस्तूर जारी है।
ऑथर्स कंटेंट
IND vs ENG 1st T20 Pitch Report: भारत-इंग्लैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
सानिया मिर्जा से रिश्ता तोड़ने वाले शोएब मलिक का तीसरी पत्नी से उम्र में कितना फर्क
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन टीमों के पास होंगे दुनिया के टॉप 5 ODI बल्लेबाज
नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर की उम्र में है इतना अंतर
मैं 15 साल से खेल रहा हूं, IPL टीमों ने मुंह मोड़ा तो फूट पड़ा इस भारतीय का दर्द
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस टीम के गेंदबाज देखकर सब सोच में पड़ जाएंगे
IPL 2025 में धोनी बना सकते हैं 3 बड़े रिकॉर्ड, 43 की उम्र में होगा जादू
कीरोन पोलार्ड का धुआंधार धमाका, ऐसा करने वाले दूसरे T20 बल्लेबाज बने
PAK vs WI 1st Test Pitch Report: पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2025 में KKR को मिले हैं 5 ऐसे ट्रम्प कार्ड, उड़ाने वाले हैं सबके होश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited