नई जनरेशन स्विफ्ट को क्रैश टेस्ट में मिली 3 स्टार रेटिंग, भारतीय मॉडल है अलग

New Generation Swift Safety Rating: नई जनरेशन स्विफ्ट को विदेशी मार्केट में लॉन्च हुए कुछ समय बीत चुका है। अब यूरो एनकैप ने इस हैचबैक का क्रैश टेस्ट किया है जिसमें इसे 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। हालांकि भारत में लॉन्च हुआ मॉडल इंटरनेशनल मार्केट से कुछ अलग है।

बेहद पॉपुलर इस कार को वयस्कों की सेफ्टी के लिए 26.9 अंक मिले हैं, यानी 67 प्रतिशत सुरक्षित

मुख्य बातें
  • नई जनरेशन स्विफ्ट को 3 स्टार रेटिंग
  • यूरो एनकैप ने हाल में किया क्रैश टेस्ट
  • भारत में लॉन्च हुई हैचबैक कुछ अलग

New Generation Swift Safety Rating: तीसरी पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट का हाल में यूरो एनकैप ने क्रैश टेस्ट करके देखा है, इसमें हैचबैक को 3 सितारा सेफ्टी रेटिंग दी गई है। ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर इस कार को वयस्कों की सेफ्टी के लिए 26.9 अंक मिले हैं, यानी 67 प्रतिशत सुरक्षित। दूसरी तरफ बच्चों के लिए कार को 32.1 अंक मिले हैं जिसका मतलब ये कार 65 प्रतिशत सुरक्षित है। मारुति सुजुकी ने भारत में कुछ समय पहले ही ये कार लॉन्च की है, हालांकि मेड-इन-इंडिया कार विदेशी मार्केट में बिकने वाली कार से अलग है। जिस कार का क्रैश टेस्ट किया गया है जो यूरापीय मॉडल है।

हाल में आई नई जनरेशन स्विफ्ट

मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले ही नई जनरेशन स्विफ्ट भारत में लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 9.65 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने पिछले मॉडल के मुकाबले नई पीढ़ी की स्विफ्ट को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया है जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर के अलावा नई तकनीक और आधुनिक इंजन शामिल है। 2024 स्विफ्ट को 5 वेरिएंट्स - एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई ओ, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में लॉन्च किया गया है।

फुल पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड

नई जनरेशन स्विफ्ट के साथ नया 9-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा नई डिजाइन के एसी पैनल्स और सेंटर कंसोल, नई केबिन थीम, आर्कमीज साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पूरी तरह नया डैशबोर्ड और कई सारे हाइटेक फीचर्स नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ दिए हैं।

End Of Feed