2023 Hero Karizma XMR 210 के ब्रांड एंबेसडर बने ऋतिक रोशन, जल्द होगी लॉन्च
Hero MotoCorp भारत में बहुत जल्द नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Karizma XMR 210 है। ये दमदार बाइक की भारत में वापसी होगी और कंपनी इसे जोरदार स्टाइल और डिजाइन में पेश करेगी।
स्टाइल और डिजाइन के बेहतरीन अंदाज की झलक देखने को मिली है।
- 2023 Hero Karizma XMR 210
- ऋतिक रोशन बने ब्रैंड एंबेसडर
- जोरदार वापसी को तैयार बाइक
2023 Hero Karizma XMR 210: हीरो मोटोकॉर्प बहुत जल्द भारतीय मार्केट में करिज्मा की वापसी करने वाली है जिसके नए टीजर कंपनी ने जारी कर दिए हैं। नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर नाम से बाइक को बेचा जाएगा और नई बाइक के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। नई करिज्मा एक्सएमआर 210 का नया टीजर भी कंपनी ने जारी किया है, इसमें स्टाइल और डिजाइन के बेहतरीन अंदाज की झलक देखने को मिली है। हीरो की पुरानी करिज्मा ने भारत में सफलता के झंडे गाड़े थे और देश में वापसी के बाद भी हीरो यही उम्मीद दोबारा कर रही है।
किस तारीख को होगी लॉन्च
29 अगस्त को हीरो करिज्जा एक्सएमआर 210 लॉन्च की जाने वाली है। बिल्कुल नए अवतार वाली बाइक स्टाइल और डिजाइन में काफी अलग होगी, हालांकि करिज्मा की लेगेसी को बरकरार रखने के लिए इसे पहले जैसा लुक भी दिया जा सकता है। इसका टेस्ट मॉडल भी टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। कयास लग रहे हैं कि एक्सएमआर कम दमदार वेरिएंट होगा, वहीं एक्सएमआर 210 ज्यादा दमदार इंजन के साथ आएगी।
ये भी पढ़ें : Harley-Davidson की सबसे सस्ती बाइक भारत में हुई हिट, 25,597 लोगों ने की बुक
नई बाइक को मिलेगा दमदार इंजन
हीरो मोटोकॉर्प की पुरानी करिज्मा जहां 20 बीएचपी ताकत वाले 223 सीसी एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस थी, वहीं नई करिज्मा बाइक के साथ 210 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। ये इंजन संभवतः 25 बीएचपी क्षमता वाला होगा और 30 एनएम पीक टॉर्क बनाएगा, कंपनी इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दे सकती है। कंपनी ने बाइक के आकार और बाकी फीचर्स की जानकारी अब तक नहीं दी है, हालांकि नई करिज्मा की स्टाइल पिछले मॉडल से मिलती-जुलती होने की संभावना है।
बिक्री घटने से बंद हुई थी बिक्री
भारतीय मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प की सबसे पॉपुलर बाइक्स में एक करिज्मा एक समय मार्केट में अपना दबदबा बना चुकी थी। कंपनी ने 2014 में बाइक का अपडेटेड मॉडल भी लॉन्च किया था, हालांकि इस जनरेशन की बाइक को ग्राहकों की उतनी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली और बिक्री में लगातार कमी आने के बाद आखिरकार इसे मार्केट से हटा लिया गया। अब इस आईकॉनिक नाम और नई जनरेशन के साथ कंपनी दोबारा भारत में करिज्मा का करिश्मा देखने की उम्मीद से लॉन्च को तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Royal Enfield Goan Classic 350 आकर्षक कीमत पर लॉन्च, जानें नए में क्या-क्या मिला
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी नई e Vitara, मारुति सुजुकी की पहली EV
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited