2023 Honda CB200X भारत में की गई लॉन्च, कीमत और फीचर्स दोनों आकर्षक
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2023 CB200X बाइक लॉन्च की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है। कंपनी ने इस बाइक को नए ईंधन नियमों के हिसाब से अपडेट करके पेश किया है।
नए ईंधन नियमों के चलते बाइस में अपडेट के अलावा और कोई बड़ा बदलाव यहां देखने को नहीं मिला है।
- New Honda CB200X भारत में लॉन्च
- 1.47 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
- नए ईंधन नियमों के हिसाब से अपडेट
2023 Honda CB200X Launched In India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2023 सीबी200एक्स बाइक लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है। कंपनी ने नई मोटरसाइकिल को भारत में लागू हो चुके बीएस6 फेज 2 नियमों के हिसाब से अपडेट किया है, अब ये ओबीडी2 और ई20 के अनुकूल हो गई है। नई होंडा सीबी200एक्स के कई पुर्जे हॉर्नेट 2.0 से लिए गए हैं। नए ईंधन नियमों के चलते बाइस में अपडेट के अलावा और कोई बड़ा बदलाव यहां देखने को नहीं मिला है।
इंजन कितना बदला
2023 होंडा सीबी200एक्स के साथ 184.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो अब ओबीडी2 नियमों पर खरा उतरता है। ये इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी ताकत और 6,000 आरपीएम पर 15.9 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है, वहीं इसके लगभग सभी पुर्जे पुराने मॉडल वाले हैं। यहां अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, ब्रेकिंग की बात करें तो दोनों पहियों में डिस्क के साथ सिंगल चैनल एबीएस मिला है।
ये भी पढ़ें : KTM ने लॉन्च की नई जनरेशन 390 Duke और 250 Duke बाइक्स, जानें कितनी है कीमत
स्टाइल और डिजाइन
हांडा टू-व्हीलर्स ने नई सीबी200एक्स मोटरसाइकिल की स्टाइल और डिजाइन में कोई बदलावा नहीं किया है और ये ऑल एलईडी लाइटिंग के साथ आई है। इसके साथ नया असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कई अन्य बदलाव भी यहां देखने को मिले हैं। नई बाइक तीन रंगों में उपलब्ध कराई गई है जिनमें से डीसेंट ब्लू मैटेलिक नया रंग है। होंडा इस बाइक के साथ खास 10 साल का वारंटी पैकेज दे रही है जिसमें 3 साल की सामान्य वारंटी को 7 साल का विकल्प लेकर 10 साल किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited