2023 Honda CB200X भारत में की गई लॉन्च, कीमत और फीचर्स दोनों आकर्षक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2023 CB200X बाइक लॉन्च की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है। कंपनी ने इस बाइक को नए ईंधन नियमों के हिसाब से अपडेट करके पेश किया है।

नए ईंधन नियमों के चलते बाइस में अपडेट के अलावा और कोई बड़ा बदलाव यहां देखने को नहीं मिला है

मुख्य बातें
  • New Honda CB200X भारत में लॉन्च
  • 1.47 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • नए ईंधन नियमों के हिसाब से अपडेट

2023 Honda CB200X Launched In India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2023 सीबी200एक्स बाइक लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है। कंपनी ने नई मोटरसाइकिल को भारत में लागू हो चुके बीएस6 फेज 2 नियमों के हिसाब से अपडेट किया है, अब ये ओबीडी2 और ई20 के अनुकूल हो गई है। नई होंडा सीबी200एक्स के कई पुर्जे हॉर्नेट 2.0 से लिए गए हैं। नए ईंधन नियमों के चलते बाइस में अपडेट के अलावा और कोई बड़ा बदलाव यहां देखने को नहीं मिला है।

इंजन कितना बदला

2023 होंडा सीबी200एक्स के साथ 184.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो अब ओबीडी2 नियमों पर खरा उतरता है। ये इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी ताकत और 6,000 आरपीएम पर 15.9 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है, वहीं इसके लगभग सभी पुर्जे पुराने मॉडल वाले हैं। यहां अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, ब्रेकिंग की बात करें तो दोनों पहियों में डिस्क के साथ सिंगल चैनल एबीएस मिला है।

End Of Feed