2023 Honda City Facelift का टीजर लॉन्च से पहले जारी, जोरदार है लुक

Honda Cars India कल यानी 2 मार्च को नई 2023 City Facelift लॉन्च करने वाली है जिसके ठीक पहले कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है. दिखने में नई सिटी बहुत खूबसूरत लग रही है और इसका डिजाइल जोरदार है.

कंपनी 2 मार्च 2023 को भारत में नई सिटी लॉन्च करेगी.

मुख्य बातें
  • नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट लॉन्च को तैयार
  • कंपनी ने जारी किया नई सेडान का टीजर
  • दिखने में पहले से बहुत खूबसूरत हुई कार

2023 Honda City Facelift: सेडान मार्केट में फिर से अपना दबदबा बनाने के लिए 2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट जल्द आने वाली है. लॉन्च से पहले इस प्रीमियम सेडान का टीजर जारी हो गया है जिसमें नई सिटी फेसलिफ्ट बहुत खूबसूरत नजर आ रही है. कंपनी 2 मार्च 2023 को भारत में नई सिटी लॉन्च करेगी. कुछ समय पहले इंटरनेट पर सामने आई फोटोज में कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की तमाम जानकारी सामने आ गई है. दिखने में नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट पहले से बहुत खूबसूरत हो गई है और इसका केबिन भी अब तक का सबसे हाइटेक कहा जा सकता है.

संबंधित खबरें

बाहर से कितनी बदली नई सिटी

संबंधित खबरें

कार के अगले हिस्से में नई डिजाइन का बंपर मिला है जो काफी आक्रामक लुक देता है, वहीं इसके साथ हनीकॉम्ब पैटर्न की ग्रिल भी कुछ बदली सी नजर आ रही है. नई डिजाइन के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, नया लिप स्पॉइलर और पिछले बंपर पर लगा नया फॉ डिफ्यूजर भी नजर आए हैं. अनुमान है कि होंडा इंडिया नई सिटी के वेरिएंट्स में भी बदलावा करने वाली है जिनमें कुछ को नए फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है.

संबंधित खबरें
End Of Feed