2023 Honda Livo भारत में हुई लॉन्च, 78,500 रुपये शुरुआती कीमत पर फुल पैसा वसूल

Honda Two-Wheelers ने भारत में 2023 Livo मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 78,500 रुपये है। कंपनी ने इस बाइक के साथ 3 साल की वारंटी दी है जिसे 10 साल तक बढ़ा सकते हैं।

डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 82,500 रुपये है

मुख्य बातें
  • 2023 होंडा लिवो भारत में लॉन्च
  • 78,500 रुपये शुरुआती कीमत
  • पूरी तरह पैसा वसूल नई बाइक

2023 Honda Livo: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2023 लिवो भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 78,500 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट्स - ड्रम और डिस्क में पेश किया है जिसमें डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 82,500 रुपये है। नई होंडा लिवो को अब नए ईंधन मानकों यानी बीएस6 फेज-2 और ओबीडी के अनुकूल बनाया गया है और इसके साथ नए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। ग्राहकों को यहां 110 सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 8.67 बीएचपी ताकत और 9.30 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

संबंधित खबरें

बाइक में क्या-क्या बदला

संबंधित खबरें

2023 होंडा लिवो का इंजन अब साइलेंट स्टार्टर के साथ स्टार्टर मोटर से लैस है जो इसे बिना किसी आवाज के बंद और चालू करता है। फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से ईंधन और हवा का सही मिश्रण गाड़ी को मिलता रहता है। नई लिवो के साथ ऑटो चोक फीचर भी दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो बाइक के साथ हेलोजन बल्ब हेडलैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और कॉॅम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा सील चेन और सर्विस ड्यू इंडिकेटर भी दिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed