नए अंदाज में पेश हुई 2023 Hyundai Aura Facelift, 11,000 रुपये के साथ शुरू हुई बुकिंग

Hyundai India ने नई Aura Facelift से पर्दा हटा लिया है जिसके लिए 11,000 रुपये के साथ बुकिंग शुरू कर दी गई है. कंपनी Auto Expo 2023 में इन दोनों कारों को शोकेस करेगी और संभवतः यहीं इन्हें लॉन्च किया जाएगा.

ह्यून इंडि ने 11,000 रु ि बुकि ि .

मुख्य बातें
  • नई ह्यून्दे ऑरा फेसलिफ्ट से हटा पर्दा
  • 11,000 रुपये टोकन के साथ बुकिंग शुरू
  • ऑटो एक्सपो 2023 में हो सकती है लॉन्च
Hyundai Aura Facelift: ह्यून्दे इंडिया ने 2023 ऑरा फेसलिफ्ट से पर्दा हटा लिया है और कंपनी ऑटो एक्सपो में इस नई कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत का ऐलान करने वाली है. कंपनी ने नई ऑरो के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव करने के अलावा इसे नए और आधुनिक फीचर्स से लैस किया है. ह्यून्दे इंडिया ने 11,000 रुपये टोकन के साथ इस कार के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. बता दें कि ऑरा फेसलिफ्ट के अलावा कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में नई ग्रैंड आई10 निओस फेसलिफ्ट भी लॉन्च करने वाली है जो दिखने में पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई है.
संबंधित खबरें
बाहर से कितनी बदली कार
संबंधित खबरें
सबसे बड़ा बदला नई ह्यून्दे ऑरा फेसलिफ्ट के चेहरे में नजर आया है जहां प्रीमियम अंदाज के अलावा दो हिस्सों में बंटी ग्रिल दी गई है. ग्रिल और बोनट के बीच पतला पोर्शन दिया गया है जहां ह्यून्दे का लोगो लगा है, वहीं नीचे का पूरा हिस्सा ग्रिल और बंपर ने घेरा हुआ है. यहां एल शेप के एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स बंपर के कोनों में दिए गए हैं, इसके अलावा फेसलिफ्ट मॉडल में फॉग लैंप्स नदारद हैं. कार के प्रोफाइल और पिछले हिस्से में बड़े बदलाव देखने को नहीं मिले हैं, हालांकि बूट लिड स्पॉइलर और नया स्टारी नाइट कलर यहां नया है.
संबंधित खबरें
End Of Feed