लॉन्च वाले दिन ही 2023 Hyundai Verna का सत्यानाश, Royal Enfield रही सलामत

Hyundai ने 21 मार्च को 2023 Verna सेडान भारत में लॉन्च की है और इसी दिन एक शख्स ने इस का एक्सिडेंट कर दिया है. ये नई-नवेली कार Royal Enfield Classic 350 से टकराई जिसके बाद दोनों गाड़ियों की मजबूती देखने को मिली.

बताया गया है कि एक नाबालिग रॉयल एनफील्ड को करीब 80 की रफ्तार पर चला रहा था

मुख्य बातें
  • 2022 ह्यून्दे वर्ना का पहले दिन एक्सिडेंट
  • रॉयल एनफील्ड से हुई जोरदार टक्कर
  • दोनों गाड़ियां मजबूम बिल्ड क्वालिटी की

New Generation 2023 Hyundai Verna Accident: ह्यून्दे इंडिया ने हाल में नई जनरेशन वर्ना लॉन्च की है और डिलीवरी लेते ही एक शख्स ने इस नई-नवेली कार का एक्सिडेंट कर दिया. बताया गया है कि एक नाबालिग रॉयल एनफील्ड को करीब 80 की रफ्तार पर चला रहा था और मोड़ आने पर मोटरसाइकिल संभाल नहीं पाया, रैश ड्राइविंग के चलते वो सीधा नई जनरेशन वर्ना में जा घुसा जो दुर्घटना के कुछ ही घंटे पहले भारत में लॉन्च हुई थी. इस टक्कर के बाद साफ नजर आ रहा है कि रॉयल एनफील्ड तो मजबूत बाइक है ही, ह्यून्दे इंडिया ने भी 2023 वर्ना को दमदार बॉडी और बिल्ट क्वालिटी दी है.

संबंधित खबरें

नई जनरेशन वर्ना की कीमत

संबंधित खबरें

ह्यून्दे इंडिया ने नई जनरेशन वर्ना सेडान की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने नई वर्ना की बुकिंग्स लेना भी शुरू कर दिया है और इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 25,000 रुपये टोकन देकर कार को बुक कर सकते हैं. बता दें कि लॉन्च से पहले ही ह्यून्दे की इस कार को 8,000 से ज्यादा ग्राहक बुक कर सकते हैं. कंपनी ने शानदार स्टाइल और डिजाइन नई वर्ना सेडान को दिया है और ये अब तक की सबसे आकर्षक ह्यून्दे वर्ना कही जा रही है.

संबंधित खबरें
End Of Feed