लॉन्च वाले दिन ही 2023 Hyundai Verna का सत्यानाश, Royal Enfield रही सलामत
Hyundai ने 21 मार्च को 2023 Verna सेडान भारत में लॉन्च की है और इसी दिन एक शख्स ने इस का एक्सिडेंट कर दिया है. ये नई-नवेली कार Royal Enfield Classic 350 से टकराई जिसके बाद दोनों गाड़ियों की मजबूती देखने को मिली.
बताया गया है कि एक नाबालिग रॉयल एनफील्ड को करीब 80 की रफ्तार पर चला रहा था
मुख्य बातें
- 2022 ह्यून्दे वर्ना का पहले दिन एक्सिडेंट
- रॉयल एनफील्ड से हुई जोरदार टक्कर
- दोनों गाड़ियां मजबूम बिल्ड क्वालिटी की
New Generation 2023 Hyundai Verna Accident: ह्यून्दे इंडिया ने हाल में नई जनरेशन वर्ना लॉन्च की है और डिलीवरी लेते ही एक शख्स ने इस नई-नवेली कार का एक्सिडेंट कर दिया. बताया गया है कि एक नाबालिग रॉयल एनफील्ड को करीब 80 की रफ्तार पर चला रहा था और मोड़ आने पर मोटरसाइकिल संभाल नहीं पाया, रैश ड्राइविंग के चलते वो सीधा नई जनरेशन वर्ना में जा घुसा जो दुर्घटना के कुछ ही घंटे पहले भारत में लॉन्च हुई थी. इस टक्कर के बाद साफ नजर आ रहा है कि रॉयल एनफील्ड तो मजबूत बाइक है ही, ह्यून्दे इंडिया ने भी 2023 वर्ना को दमदार बॉडी और बिल्ट क्वालिटी दी है.
नई जनरेशन वर्ना की कीमत
ह्यून्दे इंडिया ने नई जनरेशन वर्ना सेडान की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने नई वर्ना की बुकिंग्स लेना भी शुरू कर दिया है और इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 25,000 रुपये टोकन देकर कार को बुक कर सकते हैं. बता दें कि लॉन्च से पहले ही ह्यून्दे की इस कार को 8,000 से ज्यादा ग्राहक बुक कर सकते हैं. कंपनी ने शानदार स्टाइल और डिजाइन नई वर्ना सेडान को दिया है और ये अब तक की सबसे आकर्षक ह्यून्दे वर्ना कही जा रही है.
दिखने में बहुत हॉट है कार
2023 ह्यून्दे वर्ना को देखते ही आप समझ जाते हैं कि नई जनरेशन का मतलब असल में नई पीढ़ी की कार है. नई वर्ना के स्टैंडर्ड और टर्बो वेरिएंट में कंपनी ने मामूली बदलाव किए हैं. कार का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वेरिएंट काले अलॉय व्हील्स के साथ लगे लाल ब्रेक कैलिपर्स से लैस है. कार के अगले हिस्से में नई पैरामेट्रिक ग्रिल लगी है, वहीं इसके इर्द-गिर्द हेडलैंप्स लगाए गए हैं. यहां तक कि कार का पिछला हिस्सा भी दिखने में जोरदार है, यहां एलईडी टेललैंप्स मिले हैं जिन्हें बीच से जोड़ता हुआ एक कनेक्टेड लाइटबार भी मिलाहै.
दीवाना बना देंगे फीचर्स
नई जनरेशन ह्यून्दे वर्ना के केबिन को भी बहुत हाइटेक बनाया गया है और खूस सारे फीचर्स डैशबोर्ड पर ग्राहकों को मिलने वाले हैं. कार में इलेक्टॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, 10.25-इंच के दो स्क्रीन जिनमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और पूरी तरह काले केबिन में रेड एक्सेंट शामिल हैं. ये फीचर्स वेरिएंट और मॉडल के हिसाब से बदलने वाले हैं. जैसे ही आप नई जनरेशन ह्यून्दे वर्ना का केबिन देखेंगे, समझ जाएंगे कि मुकाबले के हिसाब से कंपनी ने 2023 वर्ना पर कितनी मेहनत की है.
सुंदर के साथ सुरक्षित भी
नई ह्यून्दे वर्ना सिर्फ दिखने में ही अच्छी नहीं है, बल्कि सेफ्टी के लिहाज से भी इसे जानदार फीचर्स दिए गए हैं. ये नई कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी एडीएएस के साथ आती है. इसके अंतर्गत कार में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन एग्जिट वार्निंग, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऐसे ही कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं. भारतीय सड़कों पर सुरक्षा के लिहाज से भारत सरकार ने अब कई सारे सेफ्टी फीचर्स कारों के साथ अनिवार्य कर दिए हैं वो भी यहां मिलते हैं.
टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प
ह्यून्दे ने 2023 वर्ना सेडान के साथ दो इंजन विकल्प दिए हैं और ये दोनों ही पेट्रोल हैं. इस कार को मिला पहला इंजन 1.5-लीटर की पेट्रोल यूनिट है, ये नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 115 पीएस ताकत बनाता है और मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. दूसरे नंबर पर आता है 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, ये 160 पीएस ताकत बनाता है और कंपनी ने यहां 6-स्पीड मैनुअल के अलावा डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited