KTM ने भारत में लॉन्च की नई 390 Adventure, पहिये देखकर ही खरीद डालेंगे बाइक
KTM ने भारत में New 390 Adventure बाइक लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.60 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने नई बाइक के साथ ब्लैक स्पोक वाले व्हील्स और पूरी तरह अडजस्टेबल सस्पेंशन दिए हैं।
टॉप मॉडल को अगले हिस्से में अपेक्स यूएसडी फोर्क्स, और पिछले में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
- 2023 KTM 390 एडवेंचर लॉन्च
- शुरुआती कीमत 3.60 लाख रुपये
- नए फीचर्स के साथ आई बाइक
2023 KTM 390 Adventure Launch: केटीएम ने लॉन्च की नई एडवेंचर केटीएम ने भारतीय मार्केट में नई 390 एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.60 लाख रुपये है। ये असल में इस बाइक रेंज का टॉप मॉडल है जिसे केटीएम एडवेंचर के स्टैंडर्ड मॉडल और किफायती 390 एडवेंचर एक्स वेरिएंट्स के साथ बेचा जाएगा। 2023 केटीएम 390 एडवेंचर के टॉप मॉडल को अगले हिस्से में अपेक्स यूएसडी फोर्क्स, और पिछले में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके अलावा ब्लैक स्पोक व्हील्स और अगले के साथ पिछले हिस्से में क्रमशः 19 और 17-इंस के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
क्या-क्या नया मिला बाइक को
केटीएम 390 एडवेंचर के टॉप मॉडल के साथ एडवेंचर टूरर रेली कलर स्कीम दी गई है जिसमें कंपनी का सिग्नेचर ऑरेंज एक्सेंट शामिल है। बाकी नए पुर्जों में ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ 3डी आईएमयू, क्विकशिफ्ट प्लस, लीन एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग एबीएस, स्लिपर क्लच, राइडिंग मोड्स - स्ट्रीट और ऑफरोड, ऑफरोड एबीएस, राइड बाय वायर और एलईडी हेडलैंप जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने 5-इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले के साथ हैंडलबार स्विचगियर बाइक को दिया है।
स्पोक्ड व्हील वेरिएंट की कीमत ज्यादा
स्टैंडर्ड अलॉय व्हील से लैस केटीएम 390 एडवेंचर के मुकाबले बाइक का स्पोक व्हील वाला वेरिएंट 21,000 रुपये महंगा है। बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये रखी गई है, वहीं इसका एडवेंचर एक्स वेरिएंट 2.80 लाख एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। बाइक के तीनों वेरिएंट्स 373.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस हैं जो 43.5 पीएस ताकत और 37 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
Honda Amaze के ZX वेरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, कुल बुकिंग का 60 फीसदी इसी के लिए
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited