KTM ने भारत में लॉन्च की नई 390 Adventure, पहिये देखकर ही खरीद डालेंगे बाइक

KTM ने भारत में New 390 Adventure बाइक लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.60 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने नई बाइक के साथ ब्लैक स्पोक वाले व्हील्स और पूरी तरह अडजस्टेबल सस्पेंशन दिए हैं।

टॉप मॉडल को अगले हिस्से में अपेक्स यूएसडी फोर्क्स, और पिछले में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं

मुख्य बातें
  • 2023 KTM 390 एडवेंचर लॉन्च
  • शुरुआती कीमत 3.60 लाख रुपये
  • नए फीचर्स के साथ आई बाइक

2023 KTM 390 Adventure Launch: केटीएम ने लॉन्च की नई एडवेंचर केटीएम ने भारतीय मार्केट में नई 390 एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.60 लाख रुपये है। ये असल में इस बाइक रेंज का टॉप मॉडल है जिसे केटीएम एडवेंचर के स्टैंडर्ड मॉडल और किफायती 390 एडवेंचर एक्स वेरिएंट्स के साथ बेचा जाएगा। 2023 केटीएम 390 एडवेंचर के टॉप मॉडल को अगले हिस्से में अपेक्स यूएसडी फोर्क्स, और पिछले में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके अलावा ब्लैक स्पोक व्हील्स और अगले के साथ पिछले हिस्से में क्रमशः 19 और 17-इंस के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

क्या-क्या नया मिला बाइक को

केटीएम 390 एडवेंचर के टॉप मॉडल के साथ एडवेंचर टूरर रेली कलर स्कीम दी गई है जिसमें कंपनी का सिग्नेचर ऑरेंज एक्सेंट शामिल है। बाकी नए पुर्जों में ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ 3डी आईएमयू, क्विकशिफ्ट प्लस, लीन एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग एबीएस, स्लिपर क्लच, राइडिंग मोड्स - स्ट्रीट और ऑफरोड, ऑफरोड एबीएस, राइड बाय वायर और एलईडी हेडलैंप जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने 5-इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले के साथ हैंडलबार स्विचगियर बाइक को दिया है।

End Of Feed