दिखने में कमाल और फीचर्स में धमाल, जानें 2023 Lexus RX में क्या-क्या मिला

Lexus India ने Auto Expo 2023 में शोकेस करने के बाद नई RX लग्जरी कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 95.8 लाख रुपये है और लुक के साथ सेफ्टी में ये कार तगड़ी है।

इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 95.8 लाख रुपये है जो 1.18 करोड़ रुपये तक जाती है

मुख्य बातें
  • भारत में लॉन्च हुई 2023 Lexus RS
  • धांसू लुक के साथ तगड़ सेफ्टी फीचर्स
  • 95.8 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

2023 Lexus RX Luxury Car Launched: ऑटो एक्सपो 2023 में पांचवीं जनरेशन आरएक्स शोकेस करने के बाद लैक्सस इंडिया ने इस लग्जरी कार को देश में लॉन्च कर दिया है। नई कार दो वेरिएंट्स - आरएक्स350एच और आरएक्स550एच एफ-स्पोर्ट प्लस में लॉन्च हुई है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 95.8 लाख रुपये है जो 1.18 करोड़ रुपये तक जाती है। कीमत के हिसाब से लुक और कम्फर्ट में ये कार बहुत जोरदार है जिसे कंपनी ने अपने सिग्नेचर डिजाइन पर तैयार किया है।

संबंधित खबरें

दमदार इंजन से लैस है कार

संबंधित खबरें

लैक्सस आरएक्स को जीए-के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसके साथ मल्टी-लिंक अडेप्टिव सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके साथ दमदार 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड हाइब्रिड इलेक्ट्रिक इंजन दिया गया है जो 6-स्पीड अऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। ये इंजन काफी शांत है और चलते समय केबिन में कोई शोर इस कार में सुनाई नहीं देता।

संबंधित खबरें
End Of Feed