दिखने में कमाल और फीचर्स में धमाल, जानें 2023 Lexus RX में क्या-क्या मिला
Lexus India ने Auto Expo 2023 में शोकेस करने के बाद नई RX लग्जरी कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 95.8 लाख रुपये है और लुक के साथ सेफ्टी में ये कार तगड़ी है।
इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 95.8 लाख रुपये है जो 1.18 करोड़ रुपये तक जाती है।
मुख्य बातें
- भारत में लॉन्च हुई 2023 Lexus RS
- धांसू लुक के साथ तगड़ सेफ्टी फीचर्स
- 95.8 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
2023 Lexus RX Luxury Car Launched: ऑटो एक्सपो 2023 में पांचवीं जनरेशन आरएक्स शोकेस करने के बाद लैक्सस इंडिया ने इस लग्जरी कार को देश में लॉन्च कर दिया है। नई कार दो वेरिएंट्स - आरएक्स350एच और आरएक्स550एच एफ-स्पोर्ट प्लस में लॉन्च हुई है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 95.8 लाख रुपये है जो 1.18 करोड़ रुपये तक जाती है। कीमत के हिसाब से लुक और कम्फर्ट में ये कार बहुत जोरदार है जिसे कंपनी ने अपने सिग्नेचर डिजाइन पर तैयार किया है।
दमदार इंजन से लैस है कार
लैक्सस आरएक्स को जीए-के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसके साथ मल्टी-लिंक अडेप्टिव सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके साथ दमदार 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड हाइब्रिड इलेक्ट्रिक इंजन दिया गया है जो 6-स्पीड अऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। ये इंजन काफी शांत है और चलते समय केबिन में कोई शोर इस कार में सुनाई नहीं देता।
डायनामिक रियर स्टीयरिंग मिला
कीमत के हिसाब से कार के फीचर्स भी जोरदार हैं जिनमें डायनामिक रियर स्टीयरिंग यानी डीआरएस शामिल है। इस फीचर की मदद से अगले के साथ-साथ पिछले पहिये भी मोड़े जा सकते हैं। यही नहीं, आप अगले पहियों की विपरीत दिशा में भी पिछले पहियों मों 4 डिग्री तक मोड़ सकते हैं। इसके इस्तेमाल में रफ्तार बहुत अहम किरदार निभाती है, कहने का मतलब कम रफ्तार पर गाड़ी बहुत आसानी ने मुड़ती है, वहीं तेज रफ्तार में लेन बदलना काफी मजेदार हो जाता है।
सेफ्टी के मामले में तगड़ी कार
लैक्सस आरएक्स के साथ तीन इंजन विकल्प मिलते हैं जिनमें पहले बताए 2.4-लीटर टर्बो के अलावा 2.5-लीटर इनलाइन 4 प्लगइन हाइब्रिड इंजन और 2.4-लीटर इनलाइन 4 टर्बोचार्ज्ड इंजन शामिल हैं। ये अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध कराए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स पर नजर डालें तो नई कार लेटेस्ट लैक्सस सेफ्टी सिस्टम प्लस के साथ आई है। इसके अंतर्गत बेहतर प्रोटेक्शन के लिए प्री-कोलिजन सिस्टम, लेन डिपार्चर अलर्ट और डायनामिक रडार क्रूज कंट्रोल आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited