25 किमी से ज्यादा माइलेज वाली 2023 Maruti Suzuki Brezza CNG लॉन्च

Maruti Suzuki ने नई Brezza CNG लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी का दावा है कि एक किग्रा CNG में New Brezza को 25 KM से भी ज्यादा चलाया जा सकता है.

2023 ब्रेजा सीएनजी भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये रखी गई है.

मुख्य बातें
  • 2023 Maruti Brezza CNG लॉन्च
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.14 लाख
  • 25 KM/KG से भी ज्यादा माइलेज मिलेगा

2023 Maruti Suzuki Brezza CNG Launched In India: मारुति सुजुकी ब्रेजा एसयूवी भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आती है और अब मारुति सुजुकी ने बिक्री बढ़ाने का एक दमदार कदम उठाया है. कंपनी ने 2023 ब्रेजा सीएनजी भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये रखी है. एसयूवी के टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 12.05 लाख रुपये तक जाती है. नई ब्रेजा अब मार्केट की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी बबन चुकी है जिसके साथ सीएनजी तकनीक उपलब्ध कराई गई है. ये इस बात की ओर भी इशारा करता है कि मारुति सुजुकी भारत में सीएनजी गाड़ियों को लेकर कितनी गंभीर है.

संबंधित खबरें

ब्रेजा सीएनजी देगी भरपूर माइलेज

संबंधित खबरें

मारुति सुजुकी ने अपने आधिकारिक बयान में दावा किया है कि नई ब्रेजा सीएनजी को एक किलोग्राम सीएनजी में 25.5 किमी से भी ज्यादा चलाया जा सकता है. कंपनी ने एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई डुअल टोन वेरिएंट्स के साथ सीएनजी विकल्प दिया है. ब्रेजा सीएनजी के महंगे वेरिएंट्स को अलग से कई फीचर्स दिए गए हैं जिनमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, कीलेस पुश स्टार्ट शामिल हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed