नए अवतार में आएगी Tata Nexon, जानें क्लाइमेट कंट्रोल के साथ कितना अलग होगा Facelift वर्जन

2023 Tata Nexon Facelift: टाटा नेक्सन के नए वर्जन में एक हाइब्रिड टच-सेंसिटिव "क्लाइमेट कंट्रोल पैनल" होगा जिसे कंपनी ने ट्रेडमार्क कर लिया है। इसके अलावा टाटा कर्व (Tata Curvv) का कॉन्सेप्ट नेक्सन फेसलिफ्ट के इंटीरियर और HVAC कंसोल में भी देखने को मिलेगा।

2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

मुख्य बातें
  • टाटा नेक्सन का नया वर्जन आएगा
  • इसी साल आ सकता है फेसलिफ्ट वर्जन
  • कीमतों में भी हो सकती है बढ़ोतरी
2023 Tata Nexon Facelift: टाटा नेक्सन (Tata Nexon) का एक मेजर मिड-साइकिल फेसलिफ्ट वर्जन इसी साल लॉन्च किया जाएगा। कार का नया वर्जन अगस्त में लॉन्च हो सकता है। कार के नए वर्जन की कुछ स्पाई फोटो सामने आई हैं, जिनमें एसयूवी के नए एक्सटीरियर और इंटीरियर एलिमेंट्स की एक झलक दिखी है। टाटा मोटर्स की तरफ से कार के नए वर्जन के लिए फाइल किए गए पेटेंट के मुताबिक 2023 नेक्सन फेसलिफ्ट में HVAC कंसोल डिजाइन मौजूद होगा।

कार में होगा क्लाइमेट कंट्रोल पैनल

ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार टाटा नेक्सन के नए वर्जन में एक हाइब्रिड टच-सेंसिटिव "क्लाइमेट कंट्रोल पैनल" होगा जिसे कंपनी ने ट्रेडमार्क कर लिया है। इसके अलावा टाटा कर्व (Tata Curvv) का कॉन्सेप्ट नेक्सन फेसलिफ्ट के इंटीरियर और HVAC कंसोल में भी देखने को मिलेगा।

टाटा नेक्सन नया वर्जन

ये होंगे कार के मेन आकर्षण

डिजाइन के लिए अनुमान है कि कार में इंटीग्रेटेड पैनल होगा जिसमें मुख्य रूप से एक टच-बेस्ड स्क्रीन और दो टॉगल स्विच शामिल होंगे। इन टॉगल के ऊपर और नीचे टच कंट्रोल के दो सेट हैं। स्पोर्ट मोड, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, ईको मोड, हैज़र्ड लाइट्स, टेलगेट रिलीज़, सेंट्रल लॉकिंग, 360-डिग्री कैमरा और एक ऑटो स्टार्ट/स्टॉप बटन टॉप रॉ में लेफ्ट टू राइट मौजूद होंगे।
End Of Feed